फिल्मफेयर 2025 में इन सितारों ने चुराया शो, तस्वीरें हो रही वायरल
Babli Rautela
2025/10/12 15:04:13 IST
बरगंडी साड़ी में क्लासी चमक
बरगंडी की प्री-ड्रेप्ड साड़ी में इस एक्ट्रेस ने सादगी को शानदार बनाया. मिनिमल मेकअप और सॉफ्ट कर्ल्स के साथ यह लुक फेस्टिव सीजन के लिए प्रेरणा है.
Credit: Instagramब्लैक लेस साड़ी का जादू
पारदर्शी लेस वाली काली साड़ी और स्लिम-स्ट्रैप ब्लाउज में काजोल ने क्लासिक एलिगेंस को फिर से परिभाषित किया.
Credit: Instagramब्लैक सूट में किंग का चार्म
क्रिस्प व्हाइट लैपल वाला ब्लैक सूट, डायमंड पेंडेंट और पॉलिश्ड शूज में इस सुपरस्टार ने मिनिमलिस्ट लुक से सबका दिल जीत लिया.
Credit: Instagramसिल्क साड़ी का बोहेमियन ट्विस्ट
कढ़ाई वाले बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी को बस्टियर के साथ पेयर कर इस फिल्म निर्माता ने ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच दिया. यह स्टाइल उनके अनूठे व्यक्तित्व का प्रतीक है.
Credit: InstagramCredit: Instagramअनन्या पांडे
अबू जानी संदीप खोसला की बांधनी साड़ी और बीड्स वाले कॉर्सेट में अनन्या पांडे ने गुजराती विरासत को जवां अंदाज़ में पेश किया.
Credit: Instagramपीला मरमेड गाउन
गौरी और नैनिका का स्ट्रैपलेस पीला मरमेड गाउन पहनकर इस जेन-जी स्टार ने रेड कार्पेट पर ताजगी बिखेरी.
Credit: Instagramस्फटिक जड़ा ब्लेजर लुक
फाल्गुनी शेन पीकॉक के सफेद ब्लेजर में स्फटिक की चमक और काले चश्मे के साथ इस फिल्ममेकर ने अपने भव्य अंदाज का लोहा मनवाया.
Credit: Instagramकृति सनोन
अमित अग्रवाल की एमरल्ड ड्रेस और फिटेड चोली में कृति सनोन ने हाई-शाइन लुक के साथ सभी को हैरान कर दिया. मैचिंग चोकर ने इसे और निखारा.
Credit: Instagram