Durham University (UK) में यह कोर्स हैरी पॉटर की दुनिया को साहित्य और समाजशास्त्र के नजरिए से समझाता है. इसमें जादू, नैतिकता और संस्कृति का विश्लेषण किया जाता है.
Credit: Pinterest
2. सेल्फी की साइकोलॉजी – खुद की तस्वीर का मनोविज्ञान
London College of Fashion में इस कोर्स में पढ़ाया जाता है कि कैसे सेल्फी लेना व्यक्ति की मानसिकता और सोशल मीडिया बिहेवियर को दर्शाता है.
Credit: Pinterest
3. बीटल्स स्टडीज – म्यूजिक से जिंदगी समझो
Liverpool Hope University (UK) में यह कोर्स म्यूजिक बैंड बीटल्स के प्रभाव को इतिहास, संस्कृति और समाज पर समझाता है.
Credit: Pinterest
4. जॉम्बी स्टडीज – मर कर भी सिखा गए ये किरदार
University of Baltimore में ये कोर्स जॉम्बी फिल्मों और सीरीज़ के माध्यम से डर, सामाजिक डर और राजनीति की पढ़ाई करवाता है.
Credit: Pinterest
5. पॉप कल्चर में बिल गेट्स – एक इंसान की सोच का प्रभाव
Stanford University में इस कोर्स में बिल गेट्स के जीवन, निर्णयों और तकनीकी दुनिया पर उनके प्रभाव का अध्ययन किया जाता है.
Credit: Pinterest
6. सुपरहीरो स्टडीज – काल्पनिक किरदारों की असली ताकत
University of Oregon में सुपरहीरो पर आधारित कोर्स में पढ़ाया जाता है कि ये किरदार समाज में कैसे नैतिकता और न्याय के प्रतीक बने.
Credit: Pinterest
7. टॉय डिजाइन – बच्चों के खिलौनों की सीरियस पढ़ाई
Otis College of Art and Design (USA) में खिलौनों के क्रिएशन, डिज़ाइन और मनोविज्ञान को समझाया जाता है. यह कोर्स बच्चों की दुनिया को समझने में मदद करता है.
Credit: Pinterest
8. फेरिस व्हील इंजीनियरिंग – घूमती चीज़ों का विज्ञान
यह कोर्स अम्यूज़मेंट पार्क्स की राइड्स जैसे फेरिस व्हील की तकनीकी बनावट और सेफ्टी पर केंद्रित है. सुनने में मज़ेदार, लेकिन बहुत सीरियस पढ़ाई है.
Credit: Pinterest
9. बॉलीवुड डांस स्टडीज – मस्ती भी, मूवमेंट भी
University of California में यह कोर्स भारतीय बॉलीवुड डांस के इतिहास, प्रभाव और सामाजिक संदेश को लेकर पढ़ाया जाता है.