ICAI CA फाउंडेशन, इंटर और फाइनल रिजल्ट ऐसे करें चेक
Reepu Kumari
2025/07/06 12:46:44 IST
नतीजे घोषित
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2025 सत्र के CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं.
Credit: Pinterestपास प्रतिशत कितना रहा?
CA फाइनल का पास प्रतिशत इस बार करीब 12-15% के बीच रहा, वहीं इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत लगभग 18% और फाउंडेशन का करीब 22% रहा.
Credit: Pinterest 1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org या icai.nic.in पर जाएं. होम पेज पर ऊपर या साइड में 'Result' टैब दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
Credit: Pinterest2. परीक्षा का नाम चुनें
अब आपके सामने लिस्ट आएगी-उसमें से आपको अपनी परीक्षा (फाउंडेशन, इंटर, फाइनल) को सिलेक्ट करना है.
Credit: Pinterest3. जरूरी डिटेल्स डालें
इसके बाद रोल नंबर और पंजीकरण संख्या (या पिन नंबर) डालें. यह जानकारी आपके एडमिट कार्ड पर होती है.
Credit: Pinterest5. रिजल्ट स्क्रीन पर देखिए
डिटेल्स डालते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसमें सब्जेक्ट वाइज नंबर, टोटल और पास/फेल स्टेटस दिखेगा.
Credit: Pinterest6. रिजल्ट को सेव करें
रिजल्ट को PDF में सेव करें या प्रिंट आउट ले लें ताकि भविष्य में काम आ सके.
Credit: Pinterest7. अगर वेबसाइट न खुले तो क्या करें?
अगर वेबसाइट खुलने में दिक्कत हो रही है तो कुछ देर बाद फिर से कोशिश करें या ICAI के दूसरे लिंक आज़माएं. ये रिजल्ट टाइम पर होता है.
Credit: Pinterest8. SMS या ईमेल अलर्ट से भी मिल सकता है रिजल्ट
अगर आपने पहले से SMS/Email अलर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको सीधा मेल या मैसेज भी मिल सकता है.
Credit: Pinterest