Budget 2025: 1 फरवरी को ही क्यों पेश किया जाता है बजट
Gyanendra Tiwari
2025/01/21 18:32:41 IST
कब पेश होता है बजट
भारत का आम बजट हर साल 1 फरवरी को पेश किया जाता है.
Credit: Social Mediaबजट का उद्देश्य
इसका मुख्य उद्देश्य सरकार के वित्तीय प्रबंधन और नीतियों का खाका प्रस्तुत करना है.
Credit: Social Mediaतैयार होता है रोडमैप
1 फरवरी को बजट पेश करने से वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले योजनाओं का रोडमैप तैयार होता है.
Credit: Social Mediaकिस वर्ष से 1 फरवरी से पेश हो रहा है बजट?
वर्ष 2017 से बजट लगातार 1 फरवरी को प्रस्तुत किया जाता रहा है.
Credit: Social Mediaपहले कब पेश होता था बजट
2017 से पहले भारत का बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था.
Credit: Social Mediaक्यों 1 फरवरी को पेश होता है बजट
यह तारीख सरकार के लिए पूरे वित्तीय वर्ष के दौरान व्यय और राजस्व का अनुमान लगाने का समय देती है.
Credit: Why is budget presented only on 1 Februaryएक साल के लिए बजट
इस दिन आर्थिक दिशा-निर्देशों को स्पष्ट किया जाता है, जो आगामी एक साल के लिए लागू होते हैं.
Credit: Social Media