वॉरेन बफेट: असफल मिल चलाने से लेकर बर्कशायर के सीईओ तक
Kuldeep Sharma
2025/12/31 18:28:43 IST
निवेश की दुनिया का मार्गदर्शक
‘ओरेकल ऑफ ओमाहा’ कहलाने वाले बफेट ने धैर्य और अनुशासन को निवेश की सबसे बड़ी ताकत बनाया.
Credit: social mediaएक असफल मिल से 1 ट्रिलियन डॉलर तक
बफेट ने बर्कशायर को एक डूबती टेक्सटाइल कंपनी से वैश्विक कारोबारी साम्राज्य में बदला.
Credit: social mediaलगभग 60 साल की ऐतिहासिक कमान
छह दशकों तक बफेट ने फैसलों से नहीं, दृष्टि से कंपनी को आगे बढ़ाया.
Credit: social mediaग्रेग एबल को सौंपी कमान
जनवरी से ग्रेग एबल CEO बनेंगे, जिन पर बफेट, बोर्ड और परिवार को पूरा भरोसा है.
Credit: social mediaशेयर छोड़े नहीं, भरोसा कायम
CEO पद छोड़ने के बाद भी बफेट बर्कशायर के सबसे बड़े शेयरधारक बने रहेंगे.
Credit: social mediaबाजार को चेताने वाला पैमाना
बफेट इंडिकेटर फिर सुर्खियों में है, जो बाजार मूल्य और अर्थव्यवस्था की तुलना करता है.
221% पर पहुंचा इंडिकेटर
दिसंबर 2025 में यह इंडिकेटर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया.
संकेत है, टाइमिंग नहीं
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह चेतावनी है, तुरंत गिरावट की भविष्यवाणी नहीं.
Credit: social mediaऊंचे बाजार में ऐतिहासिक विदाई
रिकॉर्ड हाई वैल्यूएशन के बीच बफेट का जाना निवेशकों के लिए एक गहरी सीख छोड़ता है.
Credit: social media