बजट 2026: बिना वित्त सचिव के तैयार हो रहा देश का बजट, क्या है नई रणनीति?


Kuldeep Sharma
20 Jan 2026

बजट 2026-27 क्यों है खास?

    इस बार आम बजट 2026-27 कई मायनों में अलग है. न तारीख सामान्य है, न तैयारी का तरीका. पहली बार बिना वित्त सचिव के बजट तैयार हो रहा है.

वित्त सचिव की भूमिका क्या होती है?

    वित्त सचिव मंत्रालय का सबसे वरिष्ठ अधिकारी होता है, जो सभी विभागों में तालमेल बनाकर बजट प्रक्रिया को दिशा देता है.

कब से खाली है यह अहम पद?

    अजय सेठ के 30 जून 2025 को रिटायर होने के बाद वित्त सचिव का पद खाली है. सरकार ने अब तक किसी नए नाम की घोषणा नहीं की है.

पहले कौन संभालते रहे जिम्मेदारी?

    अजय सेठ से पहले तुहिन कांता पांडे जैसे वरिष्ठ अधिकारी इस पद पर रहे, जिन्होंने कई अहम बजटों की रूपरेखा तैयार की.

बिना वित्त के सचिव कैसे हो रहा काम?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजट से जुड़े काम अलग-अलग विभाग मिलकर कर रहे हैं और प्रक्रिया सामान्य रूप से आगे बढ़ रही है.

कौन-कौन से विभाग संभाल रहे जिम्मेदारी?

    आर्थिक मामलों, व्यय और राजस्व विभाग अपने स्तर पर आंकड़ों, योजनाओं और प्रस्तावों पर काम कर रहे हैं.

नई टीम पर है पूरा भरोसा

    बजट टीम में शामिल वरिष्ठ अधिकारी देश और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में काम कर चुके हैं, जिससे सरकार आश्वस्त है.

टैक्स व्यवस्था पर कौन कर रहा काम?

    डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स बोर्ड के शीर्ष अधिकारी कर नीतियों और बजट प्रस्तावों को अंतिम रूप दे रहे हैं.

क्या पड़ेगा बजट पर असर?

    सरकार का दावा है कि वित्त सचिव न होने से बजट की गुणवत्ता या समय-सीमा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

More Stories