सुंदर पिचाई ने कर दी बड़ी घोषणा, अब गूगल के कर्मचारियों पर गिरेगी गाज


Sagar Bhardwaj
20 Dec 2024

गूगल में जाएगी नौकरी

    गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने लेऑफ की घोषणा की है.

10% जॉब कट

    पिचाई ने कहा कि कंपनी में शीर्ष प्रबंधन पर 10% छंटनी की जाएगी.

बैठक में किया खुलासा

    पिचाई ने बुधवार को कंपनी की बैठक के दौरान यह ऐलान किया.

क्यों हो रही छंटनी

    OpenAI जैसे कॉम्पिटिटर्स से AI में बढ़ते कॉम्पिटिशन के बीच कंपनी अपने एम्प्लॉइज की संख्या में कटौती कर रही है.

2022 में गई थीं 12000 नौकरियां

    जनवरी 2022 में गूगल ने 12000 नौकरियों में कटौती की थी.

एफिशिएंसी बढ़ाना प्राथमिकता

    गूगल ने एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया है. पिचाई चाहते है कि गूगल 20% ज्यादा एफिशिएंट बने.

2024 में कितनी नौकरियां गईं

    साल 2024 में गूगल ने अपनी कोर टीम से 200 नौकरियों में कटौती की थी.

More Stories