चांदी 3 लाख पार! भारत में कहां से निकलती है
Kuldeep Sharma
20 Jan 2026
रिकॉर्ड क्यों बना रही है चांदी?
MCX पर चांदी का भाव ₹3 लाख प्रति किलो के पार पहुंच गया है. कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं, जिसने निवेशकों और आम लोगों दोनों को चौंका दिया है.
जब गहनों की मांग कम है, तो उछाल क्यों?
आज चांदी की कीमत ज्वेलरी से नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल डिमांड से तय हो रही है. यही कारण है कि मांग लगातार बढ़ रही है.
इलेक्ट्रॉनिक्स में चांदी की जरूरत
मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, माइक्रोचिप और सर्किट बोर्ड में चांदी बेहतरीन कंडक्टर के रूप में इस्तेमाल होती है, जिससे इसकी खपत तेजी से बढ़ी है.
सोलर एनर्जी ने बढ़ाई चमक
सोलर पैनलों में सिल्वर पेस्ट का उपयोग होता है. दुनिया भर में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स बढ़ने से चांदी की मांग ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है.
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भारी खपत
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की वायरिंग, बैटरी सिस्टम और सेंसर में चांदी का उपयोग होता है. आने वाले वर्षों में EV बिक्री बढ़ने से मांग और बढ़ेगी.
मेडिकल सेक्टर की खामोश मांग
चांदी की एंटी-बैक्टीरियल क्षमता के कारण इसका उपयोग मेडिकल उपकरणों, ड्रेसिंग, पानी फिल्टर और हॉस्पिटल कोटिंग में होता है.
निवेशकों की नई पसंद
महंगाई और वैश्विक अनिश्चितता के दौर में निवेशक चांदी को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं, जिससे इसकी कीमतों को और समर्थन मिला है.
भारत में कहां से आती है चांदी?
भारत में चांदी मुख्य रूप से जिंक, लेड और कॉपर खनन के बाय-प्रोडक्ट के रूप में मिलती है. राजस्थान इसका प्रमुख केंद्र है.
किन देशों से आयात करता है भारत?
भारत मेक्सिको, पेरू, रूस और चीन से बड़ी मात्रा में चांदी आयात करता है, क्योंकि घरेलू उत्पादन मांग के मुकाबले कम है.