सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई जबरदस्त छलांग, इन 10 शेयरों में बंपर तेजी


Ritu Sharma
2025/05/14 10:22:48 IST

सेंसेक्स की मजबूत वापसी

    बुधवार को बाजार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स 400 अंकों की छलांग लगाकर 81,564.41 तक पहुंचा, जिससे इन्वेस्टर्स में राहत की लहर दौड़ गई.

Credit: Social Media

निफ्टी ने भी पकड़ी रफ्तार

    एनएसई निफ्टी ने भी 143 अंकों की तेजी के साथ 24,721.70 पर ट्रेड शुरू किया, जो बीते दिन की गिरावट के ठीक उलट ट्रेंड रहा.

Credit: Social Media

ग्लोबल संकेतों का मिला सपोर्ट

    मिले-जुले अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार को रिकवरी का सहारा मिला, जिससे शुरुआती कारोबार ग्रीन जोन में रहा.

Credit: Social Media

438 स्टॉक्स ने दी दमदार ओपनिंग

    शुरुआती घंटे में ही 438 कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में खुले, जबकि सिर्फ 100 शेयरों में गिरावट और 32 शेयर स्थिर रहे.

Credit: Social Media

Tata Steel सबसे बड़ी छलांग

    लार्जकैप में Tata Steel ने 4.38% की जोरदार तेजी दिखाई और ₹156.05 के स्तर पर पहुंच गया, जो आज का टॉप गेनर रहा.

Credit: Social Media

Glaxo और AB Capital चमके

    मिडकैप में Glaxo ने 7.65% और AB Capital ने 4.82% की बढ़त के साथ शानदार परफॉर्म किया, निवेशकों की नजर इन पर बनी हुई है.

Credit: Social Media

स्मॉलकैप में Indorama का धमाका

    Indorama के शेयर में 19.98% की जबरदस्त तेजी रही, जबकि GSRE में 11.49% की उछाल देखी गई – छोटे निवेशकों के लिए फायदे का सौदा.

Credit: Social Media
More Stories