NPS और EPF के इन नए नियमों से रिटायरमेंट प्लानिंग हुई ज्यादा आसान
रिटायरमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव
2025 में सरकार ने NPS और EPF को ज्यादा लचीला और डिजिटल बनाया.
NPS एग्जिट नियम आसान
अब NPS से निकलते समय 80 प्रतिशत राशि निकालने की अनुमति है.
एन्यूटी की शर्त घटी
पहले 40 प्रतिशत एन्यूटी जरूरी थी, अब इसे घटाकर 20 प्रतिशत किया गया.
8 लाख तक फुल निकासी
8 लाख रुपये तक के NPS कॉर्पस पर पूरी रकम निकाल सकते हैं.
NPS की अवधि बढ़ी
अब NPS को 85 साल की उम्र तक जारी रखा जा सकता है.
आंशिक निकासी की सुविधा.
60 साल से पहले NPS से 4 बार आंशिक निकासी संभव होगी.
इक्विटी में 100 प्रतिशत निवेश
NPS गैर-सरकारी सब्सक्राइबर को 100% इक्विटी एलोकेशन की अनुमति देगा, जिससे लॉन्ग-टर्म ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा.
EPF 3.0 लागू
EPF में निकासी के 13 कारण घटाकर सिर्फ 3 कर दिए गए.
नौकरी बदलना हुआ आसान
KYC पूरा होने पर EPF ट्रांसफर में एम्प्लॉयर की मंजूरी नहीं लगेगी.
5 लाख तक ऑटो सेटलमेंट
EPFO अब UMANG ऐप से 5 लाख तक का क्लेम खुद सेटल करेगा.