RBI Repo Rate: आरबीआई के फैसले से मिडिल क्लास त्रस्त, शेयर बाजार मस्त
Sagar Bhardwaj
2024/12/06 16:40:20 IST
MPC की बैठक
शुक्रवार को RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक हुई.
Credit: xमिडिल क्लास को मायूसी
बैठक में रेपो रेट की दरें अपरिवर्तित (6.5%) करने का फैसला लिया गया.
Credit: xबाजार मस्त
हालांकि RBI के फैसले का शेयर बाजार पर कोई नेगेटिव असर देखने को नहीं मिला.
Credit: xमामूली गिरावट
लगातार 5 दिनों की तेजी के बाद शेयर बाजार आज बेहद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ.
Credit: x56.74 अंक गिरा सेंसेक्स
आरबीआई के फैसले के बाद सेंसेक्स में 56.74 अंक और निफ्टी में 30.60 अंकों की गिरावट देखी गई.
Credit: xबाजार को थी रेपो रेट घटने की उम्मीद
इससे पहले बाजार रेपो रेट की दरों में कटौती की उम्मीद लगाए बैठा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Credit: xक्या होगा असर
रेपो रेट की दरें न घटने से आम आदमी पर महंगाई की मार बरकरार रहेगी.
Credit: x महंगा कर्ज
रेपो रेट घटने से EMI की दरें घट जाती हैं और बैंक सस्ती दरों पर कर्ज देते हैं.
Credit: x