13 महीने में सबसे निचले स्तर पर आई थोक महंगाई, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती
Gyanendra Tiwari
2025/05/14 13:22:09 IST
थोक महंगाई दर हुई कम
अप्रैल 2025 में थोक महंगाई दर घटकर 0.85% हो गई.
Credit: Social Mediaमार्च में कितनी थी?
मार्च में थोक महंगाई दर यह दर 2.05% थी.
Credit: Social Mediaकिस वजह से आई गिरावट
यह गिरावट ईंधन और कच्चे माल की कीमतों में कमी से आई.
Credit: Social Mediaफरवरी में कितनी थी?
फरवरी में थोक महंगाई दर 2.38% थी.
Credit: Social Mediaपिछले साल कितनी थी थोक महंगाई दर?
अप्रैल 2024 में थोक महंगाई दर सिर्फ 0.26% थी.
Credit: Social Mediaखाना हुआ सस्ता?
खाने की चीजों में 0.86% की गिरावट दर्ज हुई.
Credit: Social Mediaसब्जियों के दाम भी हुए कम
सब्जियों के दाम में थोक महंगाई दर अप्रैल में 18.26% घटे.
Credit: Social Mediaप्यार भी हुई सस्ती
प्याज की महंगाई 26.65% से गिरकर 0.20% हुई.
Credit: Social Mediaहैंडमेड वस्तुएं भी घटी
हैंडमेड वस्तुओं में महंगाई 2.62% रही, मार्च में यह 3.07% थी.
Credit: Social Mediaखुदरा महंगाई दर में भी कमी
खुदरा महंगाई घटकर 3.16% हो गई, जो जुलाई 2019 के बाद सबसे कम है.
Credit: Social Media