अप्रैल में महंगाई ने टेके घुटने, 9 साल का टूटा रिकॉर्ड


Sagar Bhardwaj
2025/05/13 18:50:36 IST

महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत

    महंगाई के मोर्चे पर देश की जनता को बड़ी राहत मिली है.

Credit: x

अप्रैल CPI के आंकड़े जारी

    मंगलवार को अप्रैल महीने की रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी हुए.

Credit: x

3.16 फीसदी हुई मुद्रास्फीति

    आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2024 की तुलना में महंगाई घटकर 3.16 फीसदी पर आ गई.

Credit: x

महंगाई में कमी का कारण

    महंगाई में गिरावट का मुख्य कारण खाने-पीने की चीजों की कीमतों में गिरावट आना है.

Credit: x

2019 के बाद से सबसे कम महंगाई

    सीपीआई इन्फ्लेशन का यह आंकड़ा 2019 के बाद से सबसे कम है.

Credit: x

ग्रामीण महंगाई में ज्यादा गिरावट

    अप्रैल महीने में शहर की तुलना में ग्रामीण महंगाई दर में ज्यादा गिरावट आई है.

Credit: x

खाद्य महंगाई में गिरावट का असर

    अप्रैल महीने में खाद्य महंगाई 1.78 % रही जो मार्च में 2.69% रही थी.

Credit: x

ये चीजें हुईं सस्ती

    अप्रैल महीने में सब्जियां, दाल, फल, अनाज के साथ पर्सनल केयल प्रोडक्ट्स की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है.

Credit: x
More Stories