27 रुपये की सिगरेट! कलेजा जलाने के साथ जेब में लगाएगी आग
Bhoopendra Rai
2024/12/03 17:23:52 IST
GST Council की मीटिंग
तंबाकू-सिगरेट का सेवन करने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है. GST Council की मीटिंग होने वाली है.
Credit: Social Mediaतंबाकू और सिगरेट के दाम
इस मीटिंग में तंबाकू और सिगरेट के दाम बढ़ाने पर फैसला किया जा सकता है.
Credit: Social Mediaजीएसटी बढ़ाने की सलाह
जीएसटी काउंसिल के सदस्यों ने सिगरेट पर जीएसटी 28% से बढ़ाकर 35% करने की सलाह दी है.
Credit: Social Mediaरेवेन्यू कलेक्शन
यह डिसीजन रेवेन्यू कलेक्शन को बढ़ाने के प्रयास का हिस्सा हो सकता है.
Credit: Social Mediaदाम 7 रुपये तक बढ़ेंगे दाम
ये लागू होता है तो एक सिगरेट का दाम 7 रुपये तक महंगा हो सकता है.
Credit: Social Mediaकीमत में आएगा बदलाव
क्लासिक माइल्ड सिगरेट की कीमत फिलहाल 19 या फिर कई दुकानदार 20 रुपये में देते हैं.
Credit: Social Mediaकितना बढ़ेगा दाम
जीएसटी लागू होता है तो क्लासिक माइल्ड सिगरेट का दाम 27 रुपये हो सकता है.
Credit: Social Media