Buzzing Stocks: टाटा पावर, अल्ट्राटेक सीमेंट समेत इन शेयर पर निवेशकों की गिद्ध जैसी नजर!
Gyanendra Tiwari
2025/02/27 08:00:31 IST
Tata Power
आज टाटा पावर के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी. क्योंकि कंपनी ने असम सरकार के साथ 5000 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए रिन्यूएबल और क्लीन एनर्जी के उत्पादन को लेकर MoU साइन किया है.
Credit: Social MediaBharti Airtel
भारती एयरटेल और टाटा समूह, टाटा प्ले के अंतर्गत टाटा समूह के DTH बिजनेस को एयरटेल की सहायक कंपनी भारती टेलीमीडिया के बीच बातचीत चल रही है.
Credit: Social MediaKPI Green Energy
कंपनी ने सौर, पवन, हाइब्रिड, बीईएसएस और बायोमास आधारित परियोजनाओं की स्थापना के लिए मध्य प्रदेश सरकार के अक्षय ऊर्जा विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन किया है.
Credit: Social MediaUltraTech Cement
कंपनी के बोर्ड ने केसोराम इंडस्ट्रीज के साथ व्यवस्था की योजना को 1 मार्च, 2025 से प्रभावी घोषित किया है.
Credit: Social MediaDr Reddy’s Laboratories
कंपनी को हैदराबाद के बोलारम में अपनी एपीआई विनिर्माण सुविधा (सीटीओ-2) के लिए यूएस एफडीए से स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट मिली है.
Credit: Social MediaBharat Electronics
कंपनी शेयरोंधारकों के लिए 5 मार्च को डिविडेंड की घोषणा करेगी. ऐसे में इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.
Credit: Social MediaVarun Beverages
कंपनी ने एसबीसी बेवरेजेज घाना के अधिग्रहण को पहले से सूचित 28 फरवरी से 31 मार्च तक बढ़ा दिया है.
Credit: Social MediaGeojit Financial Services
कंपनी ने 12 नवंबर, 2024 को घाना बॉटलिंग कंपनी के साथ एसबीसी बेवरेजेज घाना में 100% शेयर 127.1 करोड़ रुपये में हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
इस खबर के जरिए India Daily किसी को निवेश करने की सलाह नहीं दे रहा है. कहीं भी निवेश करने से पहले आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.
Credit: Social Media