Buzzing Stocks: मंगलवार को HCL से लेकर RVNL के शेयर काटेंगे गदर, दांव लगाने पर हो सकता करोड़ों का फायदा?
Gyanendra Tiwari
2025/03/25 08:41:42 IST
किन शेयरों पर रहेगी नजर
आइए जानते हैं कि 25 मार्च 2025 को किन स्टॉक्स पर इनवेस्टर्स की नजर रहेगी.
Credit: Social MediaHCL Technologies
HCL कंपनी ने वित्तीय सेवा उद्योग में इनोवेशन और ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए वेस्टर्न यूनियन के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है.
Credit: Social MediaEaseMyTrip
ईज माय ट्रिप को भारत के चार्टर विमानन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बिग चार्टर में 49% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बोर्ड की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है.
Credit: Social MediaSG Finserve
प्रमुख निवेशक मधुसूदन मुरलीधर केला ने कंपनी में 1.7% हिस्सेदारी 350.01 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदी, जिसका मूल्य 33.31 करोड़ रुपये है.
Credit: Social MediaGNFC
गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ने ईपीसी आधार पर कमजोर नाइट्रिक एसिड-III संयंत्र की आपूर्ति के लिए थिसेनक्रुप उहडे इंडिया (टीकेयूआईपीएल) के साथ एक समझौता किया.
Credit: Social MediaSEAMEC
लार्सन एंड टुब्रो ने ओएनजीसी की डीयूडीपी और पीआरपीवीIII (एमयूटी क्षेत्र सहित) परियोजनाओं के लिए समुद्र के अंदर स्थापना कार्यों के लिए SEAMEC के कंसोर्टियम को एक लेटर ऑफ अवार्ड प्रदान किया है.
Credit: Social MediaRVNL
रेल विकास निगम ने 115.79 करोड़ रुपये की मध्य रेलवे परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है.
Credit: Social MediaUCO Bank
पीएसयू बैंक ने 24 मार्च को 36.07 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस के साथ अपना क्यूआईपी इश्यू खोला है.
Credit: Social MediaPunjab and Sind Bank
बैंक ने 24 मार्च को अपना क्यूआईपी लॉन्च किया है. बोर्ड ने 40.38 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस को मंजूरी दी है.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
इस स्टोरी के जरिए हम किसी को शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें.
Credit: Social Media