Buzzing Stocks: सोमवार को फोकस में रहेंगे Godrej Properties, NCC और Mahindra के शेयर, बन सकते हैं रॉकेट!
Gyanendra Tiwari
2025/03/24 08:19:08 IST
किन शेयरों पर रहेगी नजर
सोमवार 24 मार्च 2025 के दिन किन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी. आइए जानते हैं.
Credit: Social MediaReliance Industries
Reliance Industries की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, नौयान ट्रेडिंग्स ने वेलस्पन कॉर्प से 382.73 करोड़ रुपये में नौयान शिपयार्ड में 74% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.
Credit: Social MediaMahindra and Mahindra
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल से अपने एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी.
Credit: Social MediaGodrej Properties
कंपनी ने बेंगलुरू के येलहांका में 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है.
Credit: Social MediaDr Reddys
Dr Reddys की सहायक कंपनी, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज इंक. यूएसए ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लुइसियाना एलएलसी में सभी जारी और बकाया सदस्यता हितों की बिक्री पूरी कर ली है.
Credit: Social MediaAlembic Pharma
संयुक्त राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कंपनी के कराखाडी स्थित एपीआई-III संयंत्र का निरीक्षण पूरा कर लिया है.
Credit: Social MediaDAM Capital Advisors
कंपनी को सेबी से प्रशासनिक चेतावनी और कमी पत्र प्राप्त हुआ है.
Credit: Social MediaNCC
कंपनी को बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम से 1,480.34 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
यह स्टोरी सिर्फ जानकारी देने के लिए हैं. हम किसी को कहीं भी निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे.
Credit: Social Media