Buzzing Stocks: रॉकेट बनेंगे ये शेयर, खबरों के दम पर कराएंगे मोटी कमाई!
Gyanendra Tiwari
11 Mar 2025
Hitachi Energy
कंपनी ने 10 मार्च को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट लॉन्च किया. फ्लोर प्राइस 12,112.50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Centum Electronics
कंपनी ने 10 मार्च को अपना क्यूआईपी इश्यू खोला है और प्रति शेयर 1,219.65 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया है.
NTPC Green Energy
NTPC ने अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ 96,000 करोड़ रुपये के कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
Indian Bank
एम स्वराज्य लक्ष्मी 10 मार्च से आंतरिक लोकपाल के रूप में बैंक में शामिल हो गई हैं.
Urja Global
बोर्ड ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में सचिन कुमार अग्रहरि की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो 10 मार्च से सुशील प्रजापति का स्थान लेंगे.
Bharat Electronics
कंपनी को 6 मार्च 2025 से अब तक 843 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर प्राप्त हुए हैं.
NLC India
बोर्ड ने समतुल्य ग्रीन शू विकल्प के साथ 200 मिलियन डॉलर तक के बाह्य वाणिज्यिक उधार को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है.
डिस्क्लेमर
यह स्टोरी सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखी गई है. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें.