रविवार को भी खुलेगा शेयर बाजार! बजट 2026 में क्या होने वाला है खास?
Kuldeep Sharma
21 Jan 2026
इतिहास रचने जा रहा बजट 2026
इस साल बजट रविवार को पेश किया जा रहा है, इसलिए बाजार खुला रहना निवेशकों के लिए ऐतिहासिक मौका है.
रविवार को खुलेगा शेयर बाजार
बजट 2026 के दिन रविवार होने के बावजूद शेयर बाजार खुला रहेगा और सामान्य ट्रेडिंग होगी.
NSE-BSE में फुल एक्शन
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 1 फरवरी को स्पेशल ट्रेडिंग सत्र की घोषणा की है.
MSE में भी होगा कारोबार
देश के नए स्टॉक एक्सचेंज मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज (MSEI) में भी बजट के दिन ट्रेडिंग होगी.
जारी हुआ आधिकारिक सर्कुलर
BSE, NSE और MSE ने बजट के चलते रविवार को लाइव ट्रेडिंग को लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है.
प्री-ओपन सेशन की टाइमिंग
सुबह 9:00 से 9:08 बजे तक प्री-ओपन सेशन और 9:15 बजे से सामान्य ट्रेडिंग शुरू होगी.
कितने बजे तक चलेगी ट्रेडिंग
बजट वाले दिन भी ट्रेडिंग दोपहर 3:30 बजे तक सामान्य दिनों की तरह जारी रहेगी.
डेरिवेटिव सेगमेंट भी शामिल
MSE में इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी बजट के दिन कारोबार किया जा सकेगा.
कब पेश होगा आम बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में आम बजट 2026-27 पेश करेंगी.