Budget 2026: दाल-तेल-दूध से लेकर रसोई के हर आइटम तक, जानें क्या हो सकता है महंगा
Kuldeep Sharma
12 Jan 2026
दालें 10-15% महंगी
कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से आयात निर्भरता और रुपये की कमजोरी से दालों के दाम बढ़ेंगे.
तेल की कीमतों में 8-12% की बढ़ोतरी
इंडोनेशिया और मलेशिया से आयात और ग्लोबल प्राइस हाइक से तेल महंगा होगा.
5-8% महंगा दूध
चारा और फीड कॉस्ट बढ़ने से दूध व डेयरी प्रोडक्ट्स महंगे होंगे.
15-20% तक महंगी सब्जियां
मौसम और ट्रांसपोर्ट लागत बढ़ने से टमाटर, प्याज जैसी सब्जियों के दाम ऊंचे रहेंगे.
चावल और गेहूं- 4-6% की बढ़ोतरी
बढ़ती मांग और एक्सपोर्ट पॉलिसी के कारण चावल व गेहूं महंगे होंगे.
चीनी और मसाले- 5 से10% तक महंगे
ग्लोबल कमोडिटी प्राइस से चीनी और मसालों के दाम बढ़ेंगे. GST कट्स का असर सीमित रहेगा.
अन्य जरूरी सामान- आटा, नमक, चाय-कॉफी 3-5% महंगे
इंपोर्टेड सामान और रुपये की कमजोरी से ये आइटम महंगे होंगे.
फूड इन्फ्लेशन का 60-70% कॉस्ट पर असर
फूड इन्फ्लेशन रसोई बजट पर सीधा प्रभाव डालेगा.
रसोई बजट संभालें
महंगाई को देखते हुए खरीदारी, स्थानीय सामान और फूड प्लानिंग से खर्च कम किया जा सकता है.