जब सितारे बने रेस्तरां के मालिक, यहां भी गाड़े सफलता के झंडे


Kuldeep Sharma
2025/09/11 20:46:06 IST

संजय दत्त का Solaire, मुंबई

    ग्रैंड हयात, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलने जा रहा यह रेस्टोरेंट मेडिटेरेनियन और इंडियन फ्लेवर से भरा होगा.

Credit: web

करण जौहर का Oju, गुरुग्राम

    जापानी और पेरुवियन फ्यूज़न खाने का अनुभव देगा करण जौहर का यह नया रेस्टोरेंट.

Credit: web

बादशाह का Dragonfly Experience

    दिल्ली एरोसिटी में लग्ज़री डाइनिंग, पैन-एशियन और यूरोपियन फ्यूज़न फूड और धमाकेदार नाइटलाइफ़.

Credit: web

रकुल प्रीत सिंह का Arambam, हैदराबाद

    हेल्दी और पारंपरिक साउथ इंडियन मिलेट-बेस्ड मेन्यू - डोसा, इडली और पारंपरिक थाली की खासियत.

Credit: web

गौरी खान का Torii, मुंबई

    पैन-एशियन और लैटिन अमेरिकन फ्यूज़न फ्लेवर, सुशी और कॉकटेल्स यहां की जान हैं.

Credit: web

विराट कोहली का One8 Commune

    इंडिया के कई शहरों में मौजूद यह रेस्टोरेंट चेन इंडियन और ग्लोबल फूड का शानदार कॉम्बिनेशन पेश करती है.

Credit: web

मलाइका अरोड़ा का Scarlett House, मुंबई

    बांद्रा के हेरिटेज बंगले में बना यह रेस्टोरेंट क्लीन-ईटिंग, कम्फर्ट फूड और इनोवेटिव कॉकटेल्स के लिए मशहूर.

Credit: web

युवराज सिंह का KOCA, गुरुग्राम

    नॉर्थ इंडियन कम्फर्ट फूड और ग्लोबल डिशेज़, खासकर कैंसर रिकवरी डाइट से प्रेरित मेन्यू.

Credit: web

सनी लियोन का Chica Loca, Noida

    चीका लोका में कई वैरायटी के फूड मिलते हैं. मेनू के कुछ व्यंजन लियोन के जीवन से प्रेरित हैं, और उन्होंने अपनी यादों के आधार पर कॉकटेल भी तैयार किए हैं.

Credit: web
More Stories