जब सितारे बने रेस्तरां के मालिक, यहां भी गाड़े सफलता के झंडे
Kuldeep Sharma
2025/09/11 20:46:06 IST
संजय दत्त का Solaire, मुंबई
ग्रैंड हयात, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलने जा रहा यह रेस्टोरेंट मेडिटेरेनियन और इंडियन फ्लेवर से भरा होगा.
Credit: webकरण जौहर का Oju, गुरुग्राम
जापानी और पेरुवियन फ्यूज़न खाने का अनुभव देगा करण जौहर का यह नया रेस्टोरेंट.
Credit: webबादशाह का Dragonfly Experience
दिल्ली एरोसिटी में लग्ज़री डाइनिंग, पैन-एशियन और यूरोपियन फ्यूज़न फूड और धमाकेदार नाइटलाइफ़.
Credit: webरकुल प्रीत सिंह का Arambam, हैदराबाद
हेल्दी और पारंपरिक साउथ इंडियन मिलेट-बेस्ड मेन्यू - डोसा, इडली और पारंपरिक थाली की खासियत.
Credit: webगौरी खान का Torii, मुंबई
पैन-एशियन और लैटिन अमेरिकन फ्यूज़न फ्लेवर, सुशी और कॉकटेल्स यहां की जान हैं.
Credit: webविराट कोहली का One8 Commune
इंडिया के कई शहरों में मौजूद यह रेस्टोरेंट चेन इंडियन और ग्लोबल फूड का शानदार कॉम्बिनेशन पेश करती है.
Credit: webमलाइका अरोड़ा का Scarlett House, मुंबई
बांद्रा के हेरिटेज बंगले में बना यह रेस्टोरेंट क्लीन-ईटिंग, कम्फर्ट फूड और इनोवेटिव कॉकटेल्स के लिए मशहूर.
Credit: webयुवराज सिंह का KOCA, गुरुग्राम
नॉर्थ इंडियन कम्फर्ट फूड और ग्लोबल डिशेज़, खासकर कैंसर रिकवरी डाइट से प्रेरित मेन्यू.
Credit: webसनी लियोन का Chica Loca, Noida
चीका लोका में कई वैरायटी के फूड मिलते हैं. मेनू के कुछ व्यंजन लियोन के जीवन से प्रेरित हैं, और उन्होंने अपनी यादों के आधार पर कॉकटेल भी तैयार किए हैं.
Credit: web