आज शेयर बाजार में जोरदार उछाल, अडानी से टाटा तक सभी शेयरों में रौनक
सेंसेक्स और निफ्टी की दमदार शुरुआत
सेंसेक्स ने सोमवार को 300 अंकों की छलांग लगाई और 80,888 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने 24,460 का स्तर पार कर लिया. दोनों सूचकांक ग्रीन जोन में ट्रेड करते नजर आए.
बाजार में 1520 कंपनियों ने दिखाई मजबूती
शुरुआती घंटे में 1520 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले जबकि 1215 में गिरावट देखी गई. 172 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं दिखा.
अडानी पोर्ट्स से टाटा मोटर्स तक लार्जकैप शेयरों की रफ्तार
Adani Ports (2.95%), Titan (1.95%), Tata Motors (1.50%) और Asian Paints जैसे लार्जकैप स्टॉक्स ने अच्छी तेजी दिखाई.
मिडकैप शेयरों ने भी किया कमाल
Paytm (2.70%), Biocon (2.50%) और Hindustan Petroleum (3.21%) ने मिडकैप कैटेगरी में मजबूती के साथ शुरुआत की.
स्मॉलकैप शेयरों का धमाका
AFSL ने 13.17% और RR Kabel ने 12.35% की छलांग लगाई, जो ओपनिंग में ही स्मॉलकैप सेगमेंट में टॉप पर रहे.
Netweb Tech समेत कई शेयरों में दो अंकों की तेजी
Netweb Tech ने 11.36% का उछाल दर्ज किया, Gravita में 9.30%, और Dlink India में 9% की तेजी देखी गई.
अन्य स्मॉलकैप स्टार परफॉर्मर
Parag Milk (6.40%), Apollo Micro (4.90%) और Azad Engineering (4.50%) जैसे शेयरों ने भी बाजार में मजबूती का संकेत दिया.