रोटी, दूध और दवाएं सस्ती! GST में बड़े बदलाव जो देंगे आपकी जेब को राहत!


Babli Rautela
04 Sep 2025

मेडिकल ऑक्सीजन

    मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, जिस पर पहले 12% जीएसटी था, अब टैक्स-मुक्त हो गया है. यह अस्पतालों और मरीजों के लिए बड़ी राहत है.

पनीर और छेना

    पहले पैकेज्ड और लेबल्ड पनीर व छेना पर 5% जीएसटी था, जो अब पूरी तरह हटा दिया गया है. अब ये घरेलू व्यंजन और सस्ते हो जाएंगे.

दवाएं

    33 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी को पूरी तरह हटा दिया गया है, जिससे गंभीर बीमारियों का इलाज अब और किफायती होगा.

जीवन बीमा

    व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसी (टर्म, ULIP, एंडोमेंट) पर 18% जीएसटी को हटाकर शून्य कर दिया गया है, जिससे बीमा सस्ता होगा.

बच्चों की स्टेशनरी पर छूट

    पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन, पेस्टल, नोटबुक और इरेजर पर पहले 12% जीएसटी लगता था, जो अब हटा लिया गया है. स्कूल का सामान अब सस्ता होगा.

UHT दूध पर जीरो टैक्स

    अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (UHT) दूध, जो लंबे समय तक खराब नहीं होता, अब 5% जीएसटी से मुक्त है. यह दैनिक उपयोग के लिए सस्ता विकल्प बनेगा.

भारतीय ब्रेड सस्ती

    चपाती, रोटी, पराठा, खाखरा और पिज्जा ब्रेड पर पहले 5% जीएसटी लगता था, जो अब शून्य हो गया है. रोजाना की रसोई अब और किफायती होगी.

दो स्लैब का नया ढांचा

    जीएसटी परिषद ने 5% और 18% के दो स्लैब के साथ टैक्स संरचना को सरल किया है. केवल कुछ लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर 40% टैक्स लागू होगा.

More Stories