रोटी, दूध और दवाएं सस्ती! GST में बड़े बदलाव जो देंगे आपकी जेब को राहत!
Babli Rautela
2025/09/04 11:56:34 IST
मेडिकल ऑक्सीजन
मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, जिस पर पहले 12% जीएसटी था, अब टैक्स-मुक्त हो गया है. यह अस्पतालों और मरीजों के लिए बड़ी राहत है.
Credit: Pinterestपनीर और छेना
पहले पैकेज्ड और लेबल्ड पनीर व छेना पर 5% जीएसटी था, जो अब पूरी तरह हटा दिया गया है. अब ये घरेलू व्यंजन और सस्ते हो जाएंगे.
Credit: Social Mediaदवाएं
33 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी को पूरी तरह हटा दिया गया है, जिससे गंभीर बीमारियों का इलाज अब और किफायती होगा.
Credit: Pinterestजीवन बीमा
व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसी (टर्म, ULIP, एंडोमेंट) पर 18% जीएसटी को हटाकर शून्य कर दिया गया है, जिससे बीमा सस्ता होगा.
Credit: Pinterestबच्चों की स्टेशनरी पर छूट
पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन, पेस्टल, नोटबुक और इरेजर पर पहले 12% जीएसटी लगता था, जो अब हटा लिया गया है. स्कूल का सामान अब सस्ता होगा.
Credit: PinterestUHT दूध पर जीरो टैक्स
अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (UHT) दूध, जो लंबे समय तक खराब नहीं होता, अब 5% जीएसटी से मुक्त है. यह दैनिक उपयोग के लिए सस्ता विकल्प बनेगा.
Credit: Pinterestभारतीय ब्रेड सस्ती
चपाती, रोटी, पराठा, खाखरा और पिज्जा ब्रेड पर पहले 5% जीएसटी लगता था, जो अब शून्य हो गया है. रोजाना की रसोई अब और किफायती होगी.
Credit: Pinterestदो स्लैब का नया ढांचा
जीएसटी परिषद ने 5% और 18% के दो स्लैब के साथ टैक्स संरचना को सरल किया है. केवल कुछ लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर 40% टैक्स लागू होगा.
Credit: Pinterest