1 मई 2025 से बदल जाएगा बैंकिंग सिस्टम, आप पर क्या पड़ेगा असर?


Anvi Shukla
30 Apr 2025

ATM से पैसा निकालना महंगा

    1 मई से मुफ्त लिमिट के बाद हर एटीएम ट्रांजैक्शन पर ₹23 चार्ज लगेगा, पहले ये ₹21 था.

फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट वही रहेगी

    अपने बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन, मेट्रो में अन्य बैंकों से 3 और गैर-मेट्रो में 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे.

एक राज्य-एक RBI

    क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विलय से 11 राज्यों में 15 बैंक कम हो जाएंगे, अब हर राज्य में एक RRB होगा, जिससे कुल संख्या 43 से 28 होगी.

ये 11 राज्य होंगे शामिल

    यूपी, बिहार, एमपी समेत 11 राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के मर्जर होंगे, जिससे इन राज्यों में बैंकों की संख्या कम हो जाएगी.

ग्रामीण बैंकिंग होगी मजबूत

    ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं बेहतर और सस्ती होंगी, सेवा में सुधार और खर्च में कटौती का मकसद पूरा होगा.

RBL बैंक देगा हर महीने ब्याज

    आरबीएल बैंक अब सेविंग अकाउंट पर ब्याज हर महीने क्रेडिट करेगा, पहले यह तिमाही में होता था, जिससे ग्राहकों को फायदा होगा.

7% तक मिल सकता है ब्याज

    बैलेंस के अनुसार सेविंग अकाउंट में बैलेंस के बेसिस पर अधिकतम 7% तक ब्याज मिल सकता है.

श्रीराम फाइनेंस ने बढ़ाई FD ब्याज दरें

    Shriram Finance ने FD पर नई ब्याज दरें लागू की हैं, जिससे निवेशकों को ज्यादा मुनाफा मिलेगा और बेहतर रिटर्न की उम्मीद है.

सीनियर सिटीजन्स को मिलेगा बोनस ब्याज

    सीनियर सिटीजन्स (60 साल से ऊपर) को FD पर अतिरिक्त 0.50% ब्याज मिलेगा, जिससे उन्हें ज्यादा रिटर्न की सुविधा मिलेगी.

More Stories