1 पर 3 शेयर फ्री; बजाज के निवेशकों को मिला दिवाली का तोहफा!


India Daily Live
2024/10/29 21:44:29 IST

दिवाली का तोहफा

    बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने निवेशकों को दिवाली का तोहफा दिया है.

Credit: Social Media

1 शेयर पर 3 बोनस शेयर

    कंपनी ने 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है.

Credit: Social Media

रिकॉर्ड डेट

    बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 12 नवंबर निर्धारित की गई है.

Credit: Social Media

पहली बार बोनस शेयर

    यह पहली बार है जब कंपनी ने बोनस शेयर जारी किया है.

128% प्रॉफिट

    बीते 6 महीनों में कंपनी के शेयर ने 128% तक की बढ़त हासिल की है.

Credit: Social Media

1 साल में भारी इजाफा

    शेयर की कीमत में पिछले एक साल में 1% का इजाफा हुआ है.

Credit: Social Media

52 हफ्ते का हाई

    शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3,499.75 रुपये है.

Credit: Social Media

कितने पर बंद हुए शेयर

    कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 2,939.65 रुपये पर बंद हुए.

Credit: Social Media

निवेशकों में उत्साह

    बोनस शेयर घोषणा से निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है.

Credit: Social Media
More Stories