रतन टाटा के बाद भारत के इस अरबपति बिजनेसमैन का हुआ निधन


Shanu Sharma
2024/11/26 14:49:16 IST

Essar Group की सह-स्थापना

    81 वर्षीय भारतीय अरबपति शशिकांत रुइया का निधन हो गया. इन्होंने Essar Group की सह-स्थापना की थी.

Credit: Social Media

1969 में शुरू की कंपनी

    शशि रुइया ने शशिकांत और रवि रुइया के साथ मिलकर 1969 में कंपनी शुरू की थी.

Credit: Social Media

विनम्रता के लिए पहचान

    रुइया को सामुदायिक उत्थान और परोपकार के लिए पहचाना जाता है. वो अक्सर लोगों के साथ विनम्रता के साथ मिलते थे.

Credit: Social Media

पुल, बांध और बिजली का काम

    शुरुआत में एस्सार निर्माण और इंजीनियरिंग परियोजनाओं पर काम करता था. जिसमें पुल, बांध और बिजली से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम करते थे.

Credit: Social Media

ऊर्जा क्षेत्र में एंट्री

    1980 में फिर तेल और गैस अधिग्रहणों की मदद से ऊर्जा क्षेत्र में एंट्री ले ली.

Credit: Social Media

खराब दिन भी आएं

    हालांकि बाद में उन्होंने रिफाइनरी को रोसनेफ्ट के नेतृत्व वाले संघ को बेच दिया.

Credit: Social Media

विदेश जाने से इंकार

    रुइया ने विदेश में जाकर पढ़ाई करने के बजाए समूह में रहकर काम करने का ऑप्शन चुना था.

Credit: Social Media

FICCI समिति का हिस्सा

    रुइया ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की प्रबंध समिति में भी काम किया था.

Credit: Social Media
More Stories