रतन टाटा के बाद भारत के इस अरबपति बिजनेसमैन का हुआ निधन
Essar Group की सह-स्थापना
81 वर्षीय भारतीय अरबपति शशिकांत रुइया का निधन हो गया. इन्होंने Essar Group की सह-स्थापना की थी.
1969 में शुरू की कंपनी
शशि रुइया ने शशिकांत और रवि रुइया के साथ मिलकर 1969 में कंपनी शुरू की थी.
विनम्रता के लिए पहचान
रुइया को सामुदायिक उत्थान और परोपकार के लिए पहचाना जाता है. वो अक्सर लोगों के साथ विनम्रता के साथ मिलते थे.
पुल, बांध और बिजली का काम
शुरुआत में एस्सार निर्माण और इंजीनियरिंग परियोजनाओं पर काम करता था. जिसमें पुल, बांध और बिजली से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम करते थे.
ऊर्जा क्षेत्र में एंट्री
1980 में फिर तेल और गैस अधिग्रहणों की मदद से ऊर्जा क्षेत्र में एंट्री ले ली.
खराब दिन भी आएं
हालांकि बाद में उन्होंने रिफाइनरी को रोसनेफ्ट के नेतृत्व वाले संघ को बेच दिया.
विदेश जाने से इंकार
रुइया ने विदेश में जाकर पढ़ाई करने के बजाए समूह में रहकर काम करने का ऑप्शन चुना था.
FICCI समिति का हिस्सा
रुइया ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की प्रबंध समिति में भी काम किया था.