सर्दियों में कार की सेहत का रखें ध्यान, नहीं तो होगा लाखों का नुकसान
Reepu Kumari
2025/10/28 14:39:22 IST
लाइट्स को रखें पूरी तरह दुरुस्त
सर्दियों में शाम जल्दी ढल जाती है, ऐसे में रास्ता देखने के लिए कार की लाइट्स का ठीक होना जरूरी है. हेडलैंप, टेललाइट, टर्न इंडिकेटर और रिवर्स लाइट की जांच कर लें.
Credit: Pinterestइंजन ऑयल और कूलेंट की करें जांच
ठंड में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है, जिससे इंजन पर दबाव बढ़ सकता है. इसलिए हल्के इंजन ऑयल का प्रयोग करें. अगर काफी समय से बदलवाया नहीं है तो नया ऑयल और कूलेंट जरूर डलवाएं.
Credit: Pinterestबैटरी की सेहत पर नजर रखें
ठंड में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. लंबी ड्राइव से पहले बैटरी की स्थिति चेक कर लें. अगर बैटरी कमजोर है तो उसे रिप्लेस करवा लें ताकि बीच रास्ते में कार बंद न पड़े.
Credit: Pinterestविंडशील्ड और वाइपर की जांच करें
विंडशील्ड पर क्रैक या लीकेज ठंड में परेशानी बन सकता है. यह दृश्यता कम करता है और सुरक्षा पर असर डालता है. वाइपर ब्लेड्स को भी साफ रखें, ताकि बारिश या कोहरे के दौरान रास्ता साफ दिखे.
Credit: Pinterestब्रेक सिस्टम का करें निरीक्षण
सर्दी में सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, इसलिए ब्रेक का दुरुस्त होना बेहद जरूरी है. ब्रेक पैड, डिस्क और ब्रेक ऑयल की जांच कराएं. जरूरत हो तो तुरंत बदलवाएं.
Credit: Pinterestटायर की ग्रिप चेक करें
कम तापमान में टायर का प्रेशर घट जाता है. ऐसे में टायर प्रेशर और ग्रिप की जांच करते रहें. घिसे हुए टायर तुरंत बदलवाएं ताकि फिसलन से बचा जा सके.
Credit: Pinterestहीटिंग सिस्टम की टेस्टिंग करें
सर्दियों में कार का हीटर आपके आराम का सबसे बड़ा साथी होता है. ट्रिप पर जाने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि कार का हीटिंग सिस्टम सही काम कर रहा है या नहीं.
Credit: Pinterestफ्यूल टैंक को रखें फुल
ठंड में खाली टैंक में नमी जम सकती है, जिससे फ्यूल लाइन ब्लॉक हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि फ्यूल टैंक हमेशा आधा से ज्यादा भरा रहे.
Credit: Pinterestकार को ढक कर पार्क करें
अगर संभव हो तो कार को कवर करके रखें या बंद जगह पर पार्क करें. इससे ठंड, धुंध और बर्फ से कार की बॉडी और इंजन दोनों सुरक्षित रहेंगे.
Credit: Pinterest