विंडशील्ड पर जमे कोहरे को हटाएं मिनटों में, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स
Reepu Kumari
2025/12/24 12:05:18 IST
डिफॉगर चालू करें
हीटर की हवा को विंडशील्ड पर मोड दें, कोहरा तेजी से कम होगा.
Credit: Pinterestएसी ऑन रखें
एसी नमी सोखता है, जिससे ग्लास जल्दी साफ होता है.
Credit: Pinterestगर्म हवा का उपयोग करें
ब्लोअर को गर्म मोड पर रखें और ग्लास की ओर डायरेक्ट करें.
Credit: Pinterestखिड़की हल्की खोलें
बाहर की हवा अंदर की नमी बैलेंस करती है, फॉग घटता है.
Credit: Pinterestमाइक्रोफाइबर कपड़ा रखें साथ
ग्लास पर हल्का पोंछा लगाएं, धुंध तुरंत हटती है.
Credit: Pinterestठंडे-गर्म हवा को मिक्स न करें
अचानक तापमान बदलने से फॉग बढ़ सकता है, स्थिर मोड रखें.
Credit: Pinterestएंटी-फॉग स्प्रे का इस्तेमाल करें
सर्दियों में यह परत बनाकर फॉग जमने से रोकता है.
Credit: Pinterestघरेलू शेविंग फोम ट्रिक
पतली लेयर लगाकर साफ करें, कोहरा देर तक नहीं जमता.
Credit: Pinterestसफर से पहले वेंटिलेशन ठीक रखें
कार के अंदर नमी कम रखें, फॉग बनने की समस्या घटेगी.
Credit: Pinterest