कमाल के फीचर्स और बड़ी स्क्रीन के साथ आ रही नई Tata Punch
नई Tata Punch की पहली झलक
टाटा मोटर्स ने सोशल मीडिया पर नई Tata Punch फेसलिफ्ट का टीजर जारी किया है.
13 जनवरी 2026 को होगी लॉन्च
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि नई Tata Punch को 13 जनवरी 2026 को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा.
सराउंड व्यू कैमरा का संकेत
फ्रंट एयर इंटेक में कैमरा और ORVM के नीचे उभार से सराउंड व्यू कैमरा मिलने की उम्मीद है.
ड्यूल एयर इंटेक और एयर कर्टन
बंपर के ऊपरी हिस्से में ड्यूल एयर इंटेक स्लिट्स और निचले कोनों में एयर कर्टन दिए गए हैं.
नई LED हेडलाइट्स और DRL
Punch फेसलिफ्ट में वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलैंप और स्लिम LED DRL देखने को मिलेंगे.
पूरी तरह बदला फ्रंट डिजाइन
नई Punch में नया बंपर, ब्लैक क्लैडिंग और सिल्वर फिनिश के साथ आकर्षक फ्रंट लुक मिलेगा.
कितनी होगी कीमत?
टाटा पंच की शुरुआती कीमत 2026 में 6 लाख हो सकती है जबकि मौजूदा मॉडल की कीमत 5.50 लाख से शुरु होती है.
नए कलर ऑप्शन
कार का शेप पहले जैसा रहेगा लेकिन इसमें कुछ नए कलर ऑप्शन जोड़े जा सकते हैं.
बड़ा टचस्क्रीन और डिजिटल डिस्प्ले
केबिन में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा.
टर्बो पेट्रोल इंजन की एंट्री
पहली बार Tata Punch में टर्बो पेट्रोल इंजन और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा.