अप्रैल 2024 में धमाल मचाने आ रही हैं ये 9 धांसू बाइक्स


India Daily Live
2024/03/28 19:55:43 IST

BMW R 1300 GS

    BMW R 1300 GS बाइक एक एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल है. इसकी कीमत 21 से 25 लाख तक हो सकती है. यह 15 अप्रैल तक लॉन्च हो सकती है.

Credit: google

Triumph Daytona 660

    15 अप्रैल को लॉन्च होने वाली इस बाइक की कीमत 9 से 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

Credit: google

Suzuki GSX-8R

    15 अप्रैल को लॉन्च होने वाली सुजुकी की इस बाइक की कीमत 10 से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

Credit: google

Husqvarna Svartpilen 125

    इस बाइक की कीमत 1 लाख 25 हजार से 1 लाख 30 हजार तक हो सकती है. इसकी लॉन्चिंग डेट भी 15 अप्रैल रखी गई है.

Credit: google

Benelli 752S

    17 अप्रैल को लॉन्च होने वाली इस बाइक की कीमत 6 से 7 लाख के बीच हो सकती है.

Credit: google

KTM 790 Adventure

    17 अप्रैल को मार्केट में आने वाली KTM 790 Adventure की कीमत 10 से 11 लाख तक हो सकती है.

Credit: google

KTM 890 Duke

    18 अप्रैल को लॉन्च होने वाली इस बाइक की कीमत 9 से 10 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है.

Credit: google

Hero Xoom 160

    1 अप्रैल को हीरो का यह स्कूटर लॉन्च होने जा रहा है. इसकी कीमत 1.4 से 1.5 लाख के बीच हो सकती है.

Credit: google

Bajaj Pulsar NS400

    25 अप्रैल को लॉन्च होने वाली बजाज की इस बाइक की कीमत 2 से 2.2 लाख के बीच हो सकती है.

Credit: google
More Stories