ADAS वाली सस्ती कारें और SUV, नई होंडा अमेज, वेन्यू और भी बहुत कुछ


Reepu Kumari
2024/12/05 17:36:04 IST

नई होंडा अमेज

    सूची में पहली कार हाल ही में लॉन्च हुई होंडा अमेज है. टॉप-स्पेक ZX ट्रिम में होंडा सेंस ADAS सुइट है और इसकी कीमत 9.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. नई अमेज में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन है जिसे 5-स्पीड MT या CVT ऑटो के साथ जोड़ा गया है.

Credit: Pinterest

महिंद्रा XUV 3XO

    सूची में दूसरे स्थान पर महिंद्रा XUV 3XO है. इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में AX5 L वेरिएंट से ADAS फंक्शन हैं और इसकी कीमत 12.3 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 3XO में दो टर्बो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.

Credit: Pinterest

हुंडई वेन्यू

    सूची में तीसरी कार हुंडई वेन्यू है. वेन्यू में टॉप-स्पेक SX(O) वैरिएंट में सेंसर-आधारित ADAS फंक्शन मिलते हैं और इसकी कीमत 12.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वेन्यू में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं - 1.2-लीटर NA पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल.

Credit: Pinterest

होंडा सिटी

    इस सूची में एक और होंडा है होंडा सिटी. इस सेडान में V ट्रिम से ADAS मिलता है और इसकी कीमत 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. सिटी में दो इंजन विकल्प मिलते हैं - 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल.

Credit: Pinterest

किआ सोनेट

    सूची में पांचवीं कार किआ सोनेट है. सोनेट में सेंसर-आधारित ADAS फंक्शन टॉप-स्पेक GTX प्लस वैरिएंट में मिलते हैं और इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. सोनेट में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं - 1.2-लीटर NA पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल.

Credit: Pinterest

होंडा एलिवेट

    सूची में तीसरा होंडा मॉडल होंडा एलिवेट है. इस एसयूवी में टॉप-स्पेक ZX ट्रिम पर ADAS दिया गया है और इसकी कीमत 15.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. एलिवेट में 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन है जिसे 6-स्पीड MT या CVT ऑटो के साथ जोड़ा गया है.

Credit: Pinterest

हुंडई क्रेटा

    सूची में एक और हुंडई कार हुंडई क्रेटा है जिसमें टॉप-स्पेक एसएक्स टेक वेरिएंट से एडीएएस कार्यक्षमताएं हैं, जिसकी कीमत 16.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. क्रेटा में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं - 1.5-लीटर एनए पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल.

Credit: Pinterest

हुंडई वर्ना

    सूची में एक और हुंडई कार हुंडई वर्ना है. इस सेडान में टॉप-स्पेक SX(O) ट्रिम पर ADAS मिलता है और इसकी कीमत 16.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वर्ना में दो इंजन विकल्प मिलते हैं - 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल.

Credit: Pinterest

एमजी एस्टोर

    सूची में आखिरी स्थान पर एमजी एस्टर है जिसकी कीमत 17 लाख (एक्स-शोरूम) से थोड़ी ज्यादा है. एस्टर में टॉप-स्पेक सैवी प्रो ट्रिम पर ADAS सुविधाएं मिलती हैं और इसमें दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं - 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल.

Credit: Pinterest
More Stories