इन 5 हैवीवेट क्रूजर बाइक को चलाने के लिए शरीर में चाहिए दम, इतना है वजन


Reepu Kumari
2025/03/04 20:35:10 IST

​ट्रायम्फ रॉकेट 3

    इसमें 2458cc का BS6 इंजन लगा है जो 165 bhp और 221 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, हिल-होल्ड कंट्रोल और बेहतर परफॉरमेंस और सुरक्षा के लिए चार राइडिंग मोड जैसे एडवांस्ड फीचर्स से लैस है.

Credit: Pinterest

​ट्रायम्फ रॉकेट 3 कीमत और वजन

    ट्रायम्फ रॉकेट 3 की कीमत 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, इसका वजन 304 किलोग्राम है.

Credit: Pinterest

हार्ले-डेविडसन फैट बॉय

    इसमें 1,868 सीसी का वी-ट्विन इंजन लगा है. छह-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक 5,020 आरपीएम पर 92.5 बीएचपी और 3,500 आरपीएम पर 155 एनएम का टॉर्क पैदा करती है, साथ ही इसकी ईंधन क्षमता 18.18 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह प्रतिष्ठित क्रूजर एक शानदार राइडिंग अनुभव के लिए पावर, स्टाइल और परफॉरमेंस का मिश्रण है.

Credit: Pinterest

हार्ले-डेविडसन फैट बॉय कीमत और वजन

    हार्ले-डेविडसन फैट बॉय की कीमत 25.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, इसका वजन 317 किलोग्राम है.

Credit: Pinterest

बीएमडब्ल्यू आर18

    इसमें 1,800cc का एयर और ऑयल-कूल्ड बॉक्सर-ट्विन इंजन लगा है. 4,750 rpm पर 91 bhp और 3,000 rpm पर 158 Nm का टॉर्क पैदा करने वाला यह इंजन शहर और हाईवे पर आरामदेह सवारी के लिए कम रेव रेंज में ज्यादातर परफॉरमेंस देता है.

Credit: Pinterest

बीएमडब्ल्यू आर18 की कीमत और वजन

    32.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली BMW R18 का वज़न 427 किलोग्राम है.

Credit: Pinterest

​इंडियन सुपर चीफ लिमिटेड

    इसमें BS6-अनुपालन वाला 1,890cc ट्विन-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा है. 3,200 rpm पर 162 Nm का पीक टॉर्क देने वाला यह क्रूजर बेहतर दक्षता के लिए रियर सिलेंडर डीएक्टिवेशन फंक्शन भी देता है.

Credit: Pinterest

​इंडियन सुपर चीफ लिमिटेड की कीमत और वजन

    इंडियन सुपर चीफ लिमिटेड की कीमत 24.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, इसका कर्ब वेट 335 किलोग्राम है.

Credit: Pinterest

​हार्ले-डेविडसन रोड ग्लाइड

    इसमें 1,868 सीसी का वी-ट्विन इंजन लगा है जो 92.5 बीएचपी और 158 एनएम का टॉर्क देता है. बेल्ट ड्राइव सिस्टम के माध्यम से छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा यह मॉडल शक्तिशाली और सहज सवारी का अनुभव देता है.

Credit: Pinterest

​हार्ले-डेविडसन रोड ग्लाइड की कीमत और वजन

    हार्ले-डेविडसन रोड ग्लाइड की कीमत 41.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, इसका वजन 380 किलोग्राम है.

Credit: Pinterest
More Stories