भारत में बेचे गए 9 प्रतिष्ठित जापानी सेडान कारें


Reepu Kumari
2025/02/15 20:52:23 IST

1. टोयोटा कोरोला (Toyota Corolla)

    टोयोटा कोरोला दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान में से एक है. भारतीय बाजार में इसे प्रीमियम सेडान सेगमेंट में बेचा गया था और इसकी विश्वसनीयता व लो-मेंटेनेंस लागत के कारण इसे काफी पसंद किया गया.

Credit: Pinterest

2. होंडा सिटी (Honda City)

    होंडा सिटी भारतीय बाजार में 1998 में लॉन्च हुई और तब से यह सेडान सेगमेंट में एक आइकॉनिक कार बनी हुई है. इसकी शानदार परफॉर्मेंस, फीचर्स और विश्वसनीयता इसे ग्राहकों की पहली पसंद बनाते हैं.

Credit: Pinterest

3.टोयोटा कैमरी (Toyota Camry)

    टोयोटा कैमरी एक हाई-एंड सेडान है जो भारत में पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों वेरिएंट में उपलब्ध रही है. इसकी लग्जरी, कम्फर्ट और बेहतरीन राइड क्वालिटी इसे अपने सेगमेंट में खास बनाती है.

Credit: Pinterest

4. होंडा एकॉर्ड (Honda Accord)

    होंडा एकॉर्ड भारतीय बाजार में एक प्रीमियम सेडान रही है. अपने परिष्कृत डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और शानदार इंटीरियर्स के कारण यह हाई-एंड कस्टमर्स की पसंदीदा कारों में से एक थी.

Credit: Pinterest

5. मारुति सुजुकी (Suzuki Kizashi)

    मारुति सुजुकी की किजाशी एक लग्जरी सेडान थी जिसे 2011 में लॉन्च किया गया था. हालांकि, इसकी उच्च कीमत और सीमित बिक्री के कारण इसे भारत में ज्यादा सफलता नहीं मिली.

Credit: Pinterest

6. मित्सुबिशी लांसर (Mitsubishi Lancer)

    मित्सुबिशी लांसर अपने शानदार परफॉर्मेंस और दमदार लुक के कारण भारतीय युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रही. इसका स्पोर्टी डिजाइन और मजबूत इंजन इसे एक आइकॉनिक सेडान बनाते हैं.

Credit: Pinterest

7. निसान सनी (Nissan Sunny)

    निसान सनी अपने विशाल केबिन और किफायती मेंटेनेंस के कारण भारतीय बाजार में एक सफल सेडान रही। इसे 'Caaaar' के रूप में मार्केट किया गया था, जो इसके बड़े इंटीरियर को दर्शाता था.

Credit: Pinterest

8.टोयोटा इटियॉस (Toyota Etios)

    टोयोटा इटियॉस एक भरोसेमंद और किफायती सेडान थी, जिसे खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया था. इसकी मजबूत बिल्ड क्वालिटी और एफिशिएंट इंजन इसे टैक्सी ऑपरेटर्स के बीच भी लोकप्रिय बनाते थे.

Credit: Pinterest

9. मित्सुबिशी सीडिया (Mitsubishi Cedia)

    मित्सुबिशी सीडिया एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड सेडान थी, जिसे भारतीय बाजार में लांसर के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया था. इसकी शानदार ड्राइविंग डायनामिक्स इसे कार लवर्स के बीच लोकप्रिय बनाते थे.

Credit: Pinterest
More Stories