जीप कंपास 2025, नया लुक और फीचर्स के साथ SUV की बादशाह


Reepu Kumari
2025/10/22 15:19:33 IST

जीप कंपास की नई कीमत

    अब Jeep Compass की शुरुआती कीमत ₹17.73 लाख और टॉप मॉडल की कीमत ₹30.50 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है. कंपनी ने यह कटौती जीएसटी दरों में कमी और बाजार में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए की है. इससे यह SUV पहले से ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी बन गई है.

Credit: Pinterest

वेरिएंट्स की पूरी रेंज

    Jeep Compass अब 13 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसका बेस वेरिएंट 2.0 Sport है जबकि टॉप मॉडल Track Edition AT 4x4 है. हर वेरिएंट में फीचर्स और ड्राइविंग अनुभव के हिसाब से अंतर है, जिससे खरीदारों को अपनी जरूरत और बजट के अनुसार विकल्प मिल जाता है.

Credit: Pinterest

इंजन और परफॉर्मेंस

    Jeep Compass में 1956cc डीज़ल इंजन दिया गया है जो 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह SUV Front Wheel Drive और 4WD दोनों ड्राइवट्रेन ऑप्शन में आती है. इसका माइलेज 14.9 से 17.1 km/l तक रहता है, जो पावर और परफॉर्मेंस दोनों में संतुलन रखता है.

Credit: Pinterest

फीचर्स जो बनाते हैं इसे प्रीमियम

    360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड और पावर्ड सीटें, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ.

Credit: Pinterest

ट्रैक एडिशन: नया एडवेंचर पैकेज

    8 अक्टूबर 2025 को लॉन्च हुआ Jeep Compass Track Edition अपने स्पोर्टी डिजाइन और एडवेंचर-रेडी फीचर्स के कारण खास है. यह मॉडल टॉप वेरिएंट S से ₹25,000 महंगा है और इसमें ब्लैक एलॉय व्हील, बॉडी ग्राफिक्स और अपडेटेड इंटीरियर फिनिश मिलती है.

Credit: Pinterest

कीमत में भारी कटौती का फायदा

    22 सितंबर 2025 को जीप ने कंपास की कीमत में 2.16 लाख रुपये तक की कटौती की. इस कदम ने SUV खरीदारों के बीच बड़ी उत्सुकता पैदा कर दी है. अब यह SUV अपने सेगमेंट में एक और मजबूत दावेदार बन चुकी है.

Credit: Pinterest

डिलीवरी और वेटिंग पीरियड

    सितंबर 2025 तक जीप कंपास की डिलीवरी के लिए 1 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा था. लेकिन कीमत घटने के बाद इसकी मांग बढ़ने से डिलीवरी टाइम में और इजाफा हो सकता है.

Credit: Pinterest

कंपटीशन में किनसे है टक्कर

    Jeep Compass भारतीय बाजार में Tata Harrier, Hyundai Tucson, MG Hector और Mahindra XUV700 जैसी प्रीमियम SUVs से सीधी टक्कर लेती है. दमदार इंजन और इंटरनेशनल ब्रांड वैल्यू इसे इस रेस में आगे रखती है.

Credit: Pinterest

ट्रेल एडिशन की झलक

    16 जुलाई 2025 को लॉन्च हुआ Trail Edition, लॉन्गिट्यूड (O) वेरिएंट पर आधारित है. इसमें खास ग्राफिक्स, रूफ रेल्स और ऑल-टेरेन टायर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत रेगुलर मॉडल से ₹58,000 ज्यादा है.

Credit: Pinterest
More Stories