ठंड बाइक के किन पार्ट्स पर करती है सबसे ज्यादा हमला?
Reepu Kumari
2025/10/29 15:50:37 IST
क्या ठंड इंजन पर असर डालती है?
ठंड में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है जिससे इंजन को स्टार्ट होने में समय लगता है.
Credit: Pinterestक्या बैटरी जल्दी डाउन हो जाती है?
सर्द मौसम में बैटरी की क्षमता घट जाती है. ठंड के कारण इलेक्ट्रोलाइट्स की एक्टिविटी कम हो जाती है. बाइक को नियमित रूप से स्टार्ट करें और बैटरी टर्मिनल साफ रखें.
Credit: Pinterest क्या टायर प्रेशर ठंड में घटता है?
जी हां. कम तापमान में हवा सिकुड़ती है जिससे टायर प्रेशर घट जाता है. हफ्ते में एक बार टायर प्रेशर जरूर चेक करें ताकि ग्रिप और माइलेज दोनों बरकरार रहें.
Credit: Pinterestक्या ठंड में ब्रेक सिस्टम प्रभावित होता है?
ब्रेक फ्लूइड ठंड में गाढ़ा हो जाता है जिससे ब्रेक का रिस्पॉन्स स्लो हो सकता है. इसे समय-समय पर जांचें और जरूरत पड़ने पर ब्रेक फ्लूइड बदलवाएं.
Credit: Pinterestक्या फ्यूल सिस्टम को नुकसान पहुंचता है?
ठंड के मौसम में फ्यूल लाइन में नमी जम सकती है, जिससे स्टार्टिंग में दिक्कत आती है. बाइक को लंबे समय तक स्टार्ट न रखने की बजाय रोज कुछ देर चलाएं.
Credit: Pinterestक्या चेन लुब्रिकेशन की जरूरत बढ़ जाती है?
ठंड में डस्ट और नमी की वजह से चेन जंग खा सकती है. इसे हफ्ते में एक बार साफ कर लुब्रिकेट करें ताकि चलने में रुकावट न आए.
Credit: Pinterestक्या ठंड में हेडलाइट्स का असर घटता है?
कम वोल्टेज के कारण हेडलाइट्स की रोशनी मंद पड़ सकती है. बैटरी की जांच करें और बल्ब को साफ रखें ताकि विजिबिलिटी बनी रहे.
Credit: Pinterestक्या एयर फिल्टर को भी नुकसान होता है?
ठंडी हवाओं में धूल और नमी दोनों बढ़ जाती हैं, जिससे एयर फिल्टर जल्दी जाम हो सकता है. इसे नियमित रूप से साफ कराएं या बदलवाएं.
Credit: Pinterestक्या बाइक को कवर करना जरूरी है?
बिलकुल. रात में बाइक को ठंडी हवा और ओस से बचाने के लिए बाइक कवर का इस्तेमाल करें. इससे धातु के पार्ट्स पर जंग नहीं लगेगी.
Credit: Pinterest