भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी, मारुति सुजुकी का लोगो दो तेज़ रफ्तार के पंखों जैसे प्रतीकों से बना है जो गति और विश्वास को दर्शाता है. यह कंपनी किफायती और भरोसेमंद गाड़ियों के लिए जानी जाती है.
Credit: Pinterest
2. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)
दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प का लोगो ‘H’ के डिज़ाइन में ऊर्जा और आधुनिकता को दर्शाता है. कंपनी बजट में शानदार माइलेज देने वाली बाइक के लिए प्रसिद्ध है.
Credit: Pinterest
3. हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India)
हुंडई का लोगो दो लोगों के हाथ मिलाने के रूप में है जो ग्राहक और कंपनी के बीच विश्वास का प्रतीक है. इसकी कारें तकनीक, लुक और फीचर्स के मामले में खास हैं.
Credit: Pinterest
4. होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI)
होंडा का लोगो लाल पंख के आकार में होता है जो गति, आज़ादी और शक्ति को दर्शाता है. यह कंपनी एक्टिवा जैसे स्कूटर और स्पोर्ट्स बाइक में सबसे आगे है.
Credit: Pinterest
5. टाटा मोटर्स (Tata Motors)
टाटा का लोगो ‘T’ अक्षर के साथ गोल आकार में होता है जो सुरक्षा, स्थायित्व और मजबूती का प्रतीक है. कंपनी भारतीय बाजार में दमदार SUV और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की वजह से चर्चा में है.
Credit: Pinterest
6. टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor)
टीवीएस का लोगो एक दौड़ते हुए घोड़े की तरह होता है जो स्पीड, मजबूती और परफॉर्मेंस को दर्शाता है. इसकी बाइकें युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय हैं.
Credit: Pinterest
7. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)
महिंद्रा का लोगो तीन भागों में बंटा हुआ है जो राइजिंग इंडिया, ग्लोबल फुटप्रिंट और टेक्नोलॉजी को दर्शाता है. कंपनी खास तौर पर SUV सेगमेंट में मजबूती से खड़ी है.
Credit: Pinterest
8. बजाज ऑटो (Bajaj Auto)
बजाज का नया लोगो ‘बोल्ड बी’ के रूप में है जो नया आत्मविश्वास और आधुनिक सोच दर्शाता है. बजाज की बाइकें खासकर पल्सर सीरीज युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं.
Credit: Pinterest
9. किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India)
किया का लोगो आधुनिक और स्टाइलिश फॉन्ट में है जो इनोवेशन और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन की ओर इशारा करता है. कंपनी की कारें जैसे सॉनेट और सेल्टोस तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं.
Credit: Pinterest
10. एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India)
एमजी का लोगो गोल फ्रेम में MG के अक्षरों के साथ है जो ब्रिटिश हेरिटेज और प्रीमियम लुक को दर्शाता है. एमजी हेक्टर जैसी स्मार्ट कारों से इसने भारत में अपनी खास जगह बना ली है.