ऑफिस आने-जाने के लिए बेस्ट 5 कारें


Reepu Kumari
2025/08/28 13:17:32 IST

Maruti Suzuki Celerio: माइलेज

    Celerio का 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 25.24 Km/l माइलेज देता है जबकि CNG वेरिएंट 35 Km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Credit: Pinterest

Renault Kwid: SUV स्टाइल और किफायती कीमत

    Kwid में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 20 Km/l से ज्यादा माइलेज देता है. इसकी SUV जैसी डिजाइन और 8-इंच टचस्क्रीन इसे युवाओं के बीच काफी पॉपुलर बनाती है.

Credit: Pinterest

Hyundai Grand i10 Nios: स्टाइल और फीचर्स

    5.92 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली यह कार प्रीमियम केबिन, वायरलेस चार्जर और 6 एयरबैग के साथ आती है. इसमें पेट्रोल और CNG दोनों विकल्प मौजूद हैं.

Credit: Pinterest

Tata Tiago: मजबूत बिल्ड और सेफ्टी में बेस्ट

    Tiago को GNCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है. 1.2-लीटर पेट्रोल और CNG इंजन के साथ यह कार Harman साउंड सिस्टम और 10.25-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स ऑफर करती है.

Credit: Pinterest

Maruti Suzuki Swift: स्पोर्टी लुक और शानदार माइलेज

    Swift का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 23 Km/l तक माइलेज देता है जबकि CNG वेरिएंट 32.85 Km/kg माइलेज ऑफर करता है. इसमें पुश-बटन स्टार्ट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं.

Credit: Pinterest

Celerio: बजट में हाई माइलेज का बेस्ट विकल्प

    कम कीमत और ज्यादा माइलेज के कारण Celerio रोजाना ऑफिस आने-जाने वालों के लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है.

Credit: Pinterest

Tiago: फैमिली और सेफ्टी के लिहाज से शानदार

    Tiago की मजबूत बॉडी और एडवांस फीचर्स इसे बजट सेगमेंट में सेफ्टी के लिहाज से बेस्ट बनाते हैं.

Credit: Pinterest

Grand i10 Nios: कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी पसंद करने वालों की पसंद

    इसके एडवांस इंटीरियर फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन इसे शहरी ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बनाते हैं.

Credit: Pinterest

ऑफिस कम्यूट के लिए बेस्ट कारें कौन सी

    किफायत चाहने वालों के लिए Celerio और Tiago बेस्ट ऑप्शन हैं, जबकि स्टाइल और फीचर्स पसंद करने वालों के लिए Grand i10 Nios और Swift सही चुनाव होंगी. SUV जैसी डिजाइन पसंद करने वालों को Kwid जरूर पसंद आएगी.

Credit: Pinterest
More Stories