अप्रैल में सबसे ज्यादा धमाल मचाने वाली 9 बाइक


Reepu Kumari
2025/05/29 14:54:14 IST

हीरो स्प्लेंडर

    हीरो ने अप्रैल 2025 में 1,97,893 स्प्लेंडर यूनिट्स बेचीं, हालांकि साल दर साल आधार पर बिक्री में 38.34 फीसदी की गिरावट आई, लेकिन स्प्लेंडर ने इस सूची में पहला स्थान हासिल किया.

Credit: Pinterest

होंडा शाइन

    होंडा शाइन ने अप्रैल 2025 में 1,68,908 यूनिट की बिक्री दर्ज की और साल दर साल आधार पर 18.32 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की.

Credit: Pinterest

बजाज पल्सर

    बजाज पल्सर लाइनअप महीने की सबसे ज़्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की सूची में तीसरे स्थान पर रही. अप्रैल 2025 में इसकी 1,24,012 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई.

Credit: Pinterest

टीवीएस अपाचे

    टीवीएस अपाचे ने सबसे ज़्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की सूची में चौथा स्थान हासिल किया. टीवीएस ने अप्रैल 2025 में अपाचे की 45,633 यूनिट बेचीं.

Credit: Pinterest

टीवीएस रेडर

    टीवीएस रेडर की बिक्री में साल दर साल आधार पर 15.79 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इस महीने इसकी 43,028 यूनिट बिकीं.

Credit: Pinterest

हीरो एचएफ डीलक्स

    अप्रैल 2025 में हीरो एचएफ डीलक्स छठी सबसे ज़्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है. इसकी 41,645 यूनिट बिकीं, हालांकि, साल दर साल इसकी बिक्री में 57.09 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

Credit: Pinterest

बजाज प्लेटिना

    बजाज प्लेटिना की बिक्री में साल दर साल आधार पर 32.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, अप्रैल 2025 में इसकी बिक्री 29,689 यूनिट रही. बजाज प्लेटिना

Credit: Pinterest

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

    रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अप्रैल 2025 में 26,801 यूनिट की बिक्री के साथ आठवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई.

Credit: Pinterest

होंडा यूनिकॉर्न

    अप्रैल 2025 में नौवीं सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक होंडा यूनिकॉर्न है. 0.49 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ, इस महीने इसकी 26,017 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई.

Credit: Pinterest

रॉयल एनफील्ड हंटर 350

    रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने अप्रैल 2025 में 11.88 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की और 18,109 इकाइयों की कुल बिक्री के साथ सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया.

Credit: Pinterest
More Stories