भारत में 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली 9 इलेक्ट्रिक गाड़ियां
Reepu Kumari
2025/02/18 20:47:31 IST
टाटा टियागो ईवी
7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली टाटा टियागो ईवी भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक में से एक है. मध्यम-श्रेणी वाला वेरिएंट 223 किमी की रेंज प्रदान करता है, जबकि लंबी-श्रेणी वाला वेरिएंट 293 किमी की रेंज प्रदान करता है.
Credit: Pinterestटाटा पंच ईवी
टाटा पंच ईवी माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लेकर आई है, इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. मीडियम-रेंज 265 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करती है और लॉन्ग-रेंज 365 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करती है.
Credit: Pinterest टाटा नेक्सन ईवी
टाटा नेक्सन ईवी प्रीमियम फीचर्स के साथ 489 किमी (लॉन्ग-रेंज वेरिएंट) से ज्यादा की रेंज प्रदान करती है, जो इसे लंबी ड्राइव के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है. मीडियम-रेंज वेरिएंट 275 किमी की रेंज प्रदान करता है। कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Credit: Pinterestटाटा कर्व ईवी
टाटा की यह कूप-एसयूवी कंपनी की नवीनतम पेशकश है. 45kWh बैटरी पैक 430km की दावा की गई रेंज प्रदान करता है और बड़ा 55kWh बैटरी बैक 502km की दावा की गई रेंज प्रदान करता है. एंट्री-लेवल वैरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Credit: Pinterestएमजी विंडसर
विंडसर की ARAI प्रमाणित रेंज एक बार फुल चार्ज करने पर 332 किलोमीटर है. बैटरी-एज़-ए-सर्विस प्रोग्राम के तहत, वाहन को 9.99 लाख रुपये + 3.9 रुपये प्रति किलोमीटर बैटरी किराए पर खरीदा जा सकता है. बैटरी के साथ, कार की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Credit: Pinterestएमजी धूमकेतु
एमजी कॉमेट एक बार चार्ज करने पर करीब 230 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. कॉमेट की कीमत BaaS + 2.5 रुपये/किमी के साथ 4.99 लाख (एक्स-शोरूम) और बैटरी के साथ 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Credit: Pinterest महिंद्रा BE6
BE6 दो बैटरी पैक में आता है: 59kWh और 79kWh। 59kWh वाले बेस वेरिएंट की कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 79kWh बैटरी 682km की प्रमाणित रेंज प्रदान करती है, जबकि 59kWh यूनिट 535km प्रदान करती है.
Credit: Pinterestसिट्रोन eC3
सिट्रोन eC3 में बॉक्सी डिज़ाइन और व्यावहारिक इलेक्ट्रिक परफॉरमेंस का संयोजन है. दावा किया गया है कि इसकी रेंज 320 किमी है और इसकी कीमत 12.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Credit: Pinterestहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
क्रेटा इलेक्ट्रिक में 42kWh और 51.4kWh बैटरी विकल्प दिए गए हैं, जिनकी रेंज क्रमशः 390km और 473km बताई गई है. इसकी कीमत 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Credit: Pinterest