टूर पर जानें के लिए बेस्ट हैं ये 5 बाइक
Reepu Kumari
2025/01/15 20:30:16 IST
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में 648cc, SOHC, 4-स्ट्रोक इंजन है जो 46.8 bhp का पावर आउटपुट और 52.3 Nm का पीक टॉर्क देता है.
Credit: Pinterestरॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650- कीमत
इसे 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश और डिजिटल स्पार्क इग्निशन सिस्टम से जोड़ा गया है जो 22 kmpl का दावा किया गया माइलेज देता है. 212 km/h की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकता है. भारत में इंटरसेप्टर 650 की कीमत 3.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Credit: Pinterestट्रायम्फ ट्राइडेंट 660
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में 660cc का दमदार लिक्विड-कूल्ड, 12-वाल्व, DOHC, इन-लाइन, 3-सिलिंडर इंजन है जो 80 bhp की पावर और 64 Nm का पीक टॉर्क देता है. यह 6-स्पीड गियरबॉक्स, मल्टीपॉइंट सीक्वेंशियल इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और वेट मल्टी-प्लेट स्लिप क्लच के साथ आता है.
Credit: Pinterestट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 - कीमत
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 ARAI द्वारा प्रमाणित 15 kmpl की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 212 km/h है. आप ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
Credit: Pinterestबीएसए गोल्डस्टार 650
बीएसए गोल्डस्टार 650 में लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, डीओएचसी, ट्विन स्पार्क प्लस इंजन है जो 44.3 बीएचपी का पावर आउटपुट और 55 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
Credit: Pinterestबीएसए गोल्डस्टार 650- कीमत
आप 28 किलोमीटर प्रति लीटर की ईंधन माइलेज के साथ लंबी दूरी तय कर सकते हैं और 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुंच सकते हैं. बीएसए गोल्डस्टार 650 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है.
Credit: Pinterestरॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 648 सीसी, इनलाइन ट्विन सिलेंडर, एसओएचसी इंजन है जो 46.8 बीएचपी और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश से जोड़ा गया है और यह डिजिटल स्पार्क इग्निशन सिस्टम से लैस है.
Credit: Pinterestरॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650- कीमत
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का दावा है कि यह 25 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है और इसकी अधिकतम गति 170 किमी प्रति घंटा है. इसकी बेस कीमत 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Credit: Pinterestकावासाकी निंजा 650
कावासाकी निंजा 650 में एक मजबूत डिजिटली फ्यूल-इंजेक्टेड 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 67.3 bhp का पावर आउटपुट और 64 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह TCBI इलेक्ट्रॉनिक एडवांस इग्निशन सिस्टम के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. इसे 7.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीद सकते हैं.
Credit: Pinterest