15 लाख रुपये से कम है कीमत, सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली 6 कारें
Reepu Kumari
2025/05/11 13:17:59 IST
रेनॉल्ट ट्राइबर
रेनॉल्ट ट्राइबर में 625 लीटर का बूट स्पेस है, जो 5-सीटर मोड में उपलब्ध है, ताकि पीछे की तरफ बड़ी चीजें रखी जा सकें.
Credit: Pinterest रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमत
इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल E20-संगत इंजन है. यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ईजी-आर एएमटी विकल्पों से लैस है. यह 6.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
Credit: Pinterest किआ कैरेंस
किआ कैरेंस में सभी सीटें ऊपर होने पर 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि तीसरी पंक्ति को मोड़ने पर स्पेस को 645 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है और दूसरी पंक्ति को मोड़ने पर 1,164 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें तीन इंजन विकल्प हैं: एक G1.5 T-GDi पेट्रोल इंजन, एक स्मार्टस्ट्रीम G1.5 पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल इंजन.
Credit: Pinterest किआ कैरेंस की कीमत
इसका इंजन 6iMT, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT विकल्पों के साथ एकीकृत है. इसकी कीमत 10.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Credit: Pinterest हुंडई वर्ना
हुंडई वर्ना में रोज़मर्रा की ज़रूरतों और सामान रखने के लिए 528-लीटर का कार्गो स्पेस है. यह दो इंजन विकल्पों से लैस है: 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन, जो 6-स्पीड मैनुअल और IVT, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT विकल्पों के साथ एकीकृत है.
Credit: Pinterest हुंडई वर्ना की कीमत
इसे 11.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदें
Credit: Pinterest वोक्सवैगन वर्टस
वोक्सवैगन वर्टस की बूट क्षमता 521-लीटर है, और इसे 1,050-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें दो इंजन विकल्प हैं: 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन और ACT इंजन के साथ 1.5-लीटर TSI. कार 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन विकल्पों से लैस है.
Credit: Pinterest वोक्सवैगन वर्टस कीमत
इसे 10.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदें.
Credit: Pinterest एमजी हेक्टर की कीमत
एमजी हेक्टर में 587 लीटर का कार्गो स्पेस है. यह दो इंजन विकल्पों के साथ आता है: 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन. इसे 14.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदें.
Credit: Pinterest