India Daily Webstory

कितने में खरीदे अपना प्राइवेट जेट? जानिए कीमत से लेकर A टू Z डिटेल


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/07/12 09:40:06 IST
1. प्राइवेट जेट खरीदना-एक लग्जरी सपना

1. प्राइवेट जेट खरीदना-एक लग्जरी सपना

    प्राइवेट जेट का मालिक बनना अब सिर्फ अमीरों का सपना नहीं रहा. आजकल कंपनियां अलग-अलग रेंज में जेट्स ऑफर कर रही हैं, जिन्हें कुछ करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है. ये पूरी तरह आपकी ज़रूरत और बजट पर निर्भर करता है.

India Daily
Credit: Pinterest
2. सबसे सस्ता जेट कितना आता है?

2. सबसे सस्ता जेट कितना आता है?

    अगर आप एंट्री-लेवल जेट लेना चाहते हैं, तो उसकी कीमत करीब ₹20 से ₹30 करोड़ के बीच होती है. छोटे जेट्स जैसे कि Cessna Citation या Embraer Phenom इस कैटेगरी में आते हैं और कम दूरी के लिए बढ़िया होते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
3. मिड-साइज प्राइवेट जेट की कीमत

3. मिड-साइज प्राइवेट जेट की कीमत

    मिड-साइज जेट्स जैसे कि Learjet 75 या Hawker 800 की कीमत ₹50 से ₹100 करोड़ तक हो सकती है. इन जेट्स में ज्यादा सीटें, आरामदायक इंटीरियर और लंबी रेंज मिलती है.

India Daily
Credit: Pinterest
4. बड़े और सुपर लग्जरी जेट्स

4. बड़े और सुपर लग्जरी जेट्स

    अगर आप लंबी दूरी के लिए प्राइवेट जेट चाहते हैं, जैसे Gulfstream G650 या Bombardier Global 7500, तो इसके लिए आपको ₹200 करोड़ से ₹500 करोड़ तक खर्च करने होंगे. इनमें हर लग्जरी सुविधा मौजूद होती है.

India Daily
Credit: Pinterest
5. पुराना या सेकंड हैंड जेट खरीदना

5. पुराना या सेकंड हैंड जेट खरीदना

    अगर आप कम बजट में जेट चाहते हैं, तो सेकंड हैंड जेट भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. पुराने जेट्स ₹10 करोड़ से शुरू हो जाते हैं, लेकिन इनकी मेंटेनेंस कॉस्ट थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

India Daily
Credit: Pinterest
6. ऑपरेशन और मेंटेनेंस का खर्च

6. ऑपरेशन और मेंटेनेंस का खर्च

    सिर्फ जेट खरीदना ही काफी नहीं है, उसे उड़ाने, स्टोर करने और मेंटेन रखने में हर साल ₹2 से ₹10 करोड़ तक का खर्च आता है. इसमें पायलट, ईंधन, इंश्योरेंस और पार्किंग चार्ज शामिल होते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
7. क्या भारत में प्राइवेट जेट चलाना आसान है?

7. क्या भारत में प्राइवेट जेट चलाना आसान है?

    भारत में प्राइवेट जेट उड़ाने के लिए DGCA से मंजूरी, रूट प्लानिंग और विशेष परमिशन की ज़रूरत होती है. हालांकि, आज कई कंपनियां ये सेवाएं एक पैकेज के तौर पर भी देती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
8. क्या किराए पर लेना सस्ता है?

8. क्या किराए पर लेना सस्ता है?

    अगर आप अक्सर यात्रा नहीं करते, तो प्राइवेट जेट खरीदने की जगह उसे किराए पर लेना बेहतर हो सकता है. एक घंटे की उड़ान का किराया ₹2 लाख से ₹8 लाख तक हो सकता है, जेट के टाइप पर निर्भर करता है.

India Daily
Credit: Pinterest
9. भारत के सेलिब्रिटी और उनके प्राइवेट जेट

9. भारत के सेलिब्रिटी और उनके प्राइवेट जेट

    भारत में कई बड़े बिजनेसमैन और फिल्मी सितारे जैसे अजय देवगन, अक्षय कुमार, अंबानी और अडानी के पास खुद के प्राइवेट जेट्स हैं. उनके जेट्स की कीमत ₹80 करोड़ से ₹500 करोड़ तक बताई जाती है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories