15 साल बाद फिर छाई निसान माइक्रा
Reepu Kumari
2025/05/23 11:06:47 IST
निसान
कभी भारतीय सड़कों पर खूब पसंद की जाने वाली निसान माइक्रा अब एक बार फिर चर्चा में है. इस बार यह EV के रूप में आई है और अपनी नई तकनीक व लुक से सबका ध्यान खींच रही है.
Credit: xलंदन में तैयार हुआ इसका नया अवतार
निसान माइक्रा EV को लंदन स्थित डिज़ाइन यूरोप सेंटर में तैयार किया गया है. इसके फ्रंट लुक को आकर्षक और मॉडर्न बनाया गया है जिससे यह पहली नजर में ही दिल जीत लेती है.
Credit: xनया प्लेटफॉर्म, ज्यादा ताकत
यह कार Renault 5 EV के जैसे AmpR प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है. इसका मतलब है कि इसमें तकनीक और ड्राइव क्वालिटी का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा.
Credit: xलंबाई छोटी, पर खूबियां बड़ी
इसकी लंबाई 4 मीटर से कम है लेकिन इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक रूफ, और यूनिक LED हेडलैंप जैसे फीचर्स इसे एक अलग पहचान देते हैं.
Credit: xड्राइवर के हिसाब से बना केबिन
इसका केबिन पूरी तरह से ड्राइवर सेंट्रिक है. डुअल स्क्रीन सेटअप, टच और फिजिकल कंट्रोल्स का शानदार बैलेंस इसके यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है.
Credit: x दो बैटरी वेरिएंट, दो पावर ऑप्शन
Nissan Micra EV दो बैटरी वेरिएंट्स में आई है. 40kWh वर्जन में 308 किमी की रेंज और 52kWh वर्जन में 408 किमी की रेंज मिलती है. टॉप वेरिएंट में 150hp की पावर मिलती है.
Credit: xचार्जिंग भी है फास्ट और स्मार्ट
52kWh मॉडल 100kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिससे यह मात्र 30 मिनट में 15 से 80% तक चार्ज हो सकता है. यह लंबी दूरी की यात्राओं के लिए आदर्श बनाता है.
Credit: xव्हीकल-टू-लोड जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी
इस EV में V2L यानी व्हीकल-टू-लोड फीचर दिया गया है जिससे कार की बैटरी से आप लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकते हैं.
Credit: xकीमत और उपलब्धता
हालांकि भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन यूरोप में इसकी अनुमानित कीमत ₹22 लाख से ₹26 लाख (EUR कन्वर्जन के अनुसार) रखी गई है.
Credit: Pinterest