मारुति की इस नई लॉन्च SUV ने सेफ्टी में मनवा दिया लोहा
Garima Singh
2025/09/03 15:57:06 IST
BNCAP में विक्टोरिस को मिली 5-स्टार रेटिंग
भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) में मारुती सुजुकी विक्टोरिस ने वयस्क और बच्चों की सुरक्षा में 5 स्टार रेटिंग हासिल की.
Credit: Xविक्टोरिस का शानदार सेफ्टी स्कोर
वयस्क की सुरक्षा में 32 में से 31.66 अंक और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 43 अंक हासिल कर विक्टोरिस ने सेफ्टी रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन किया. फ्रंटल और साइड क्रैश टेस्ट भी पास किया.
Credit: X6 एयरबैग और ADAS लेवल 2 के साथ सुरक्षा
विक्टोरिस में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ADAS लेवल 2 जैसी मानक सुविधाएं दी गईं हैं.
Credit: Xविक्टोरिस का स्टाइलिश और आधुनिक डिज़ाइन
मारुति सुजुकी विक्टोरिस नए और आकर्षक डिजाइन के साथ बाजार में पेश की गई है. इसका डिजाइन ग्रैंड विटारा से प्रेरित हैं लेकिन उससे बेहतर.
Credit: XCNG का भी मिलेगा ऑप्शन
1.5L पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री-इंस्टॉल्ड CNG किट, जो किफायती और पर्यावरण के लिए बेहतर है.
Credit: Xमैनुअल, ऑटोमैटिक और AWD ऑप्शन
5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ ऑल-व्हील ड्राइव भी दी गई है.
Credit: XADAS के साथ स्मार्ट और सुरक्षित ड्राइविंग
विक्टोरिस में ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेक, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और हाई बीम असिस्ट जैसी सुविधाएँ शामिल.
Credit: X दो शक्तिशाली इंजन ऑप्शन
विक्टोरिस में 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (103 HP) और 1.5L स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (92.5 HP) इंजन विकल्प दिया गया है.
Credit: X