मेड-इन-इंडिया मारुति फ्रॉन्क्स का जलवा, विदेशों में भी छा गई SUV
Reepu Kumari
2025/08/31 10:17:14 IST
मारुति की पहली मेड-इन-इंडिया SUV
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को कंपनी की पहली एसयूवी होने का गौरव प्राप्त है, जिसे जापान को एक्सपोर्ट किया गया. यह भारत से निर्यात होने वाली सबसे खास कार बन चुकी है.
Credit: Pinterest100 देशों में एक्सपोर्ट
मारुति अपनी मेड-इन-इंडिया कारों को करीब 100 देशों में भेजती है. फ्रॉन्क्स की डिमांड लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट जैसे बाजारों में भी लगातार बढ़ रही है.
Credit: Pinterest1 लाख निर्यात का रिकॉर्ड
जून 2023 में ग्लोबल सेल्स शुरू होने के बाद सिर्फ 25 महीनों में फ्रॉन्क्स ने 1 लाख यूनिट एक्सपोर्ट का आंकड़ा छू लिया. यह इसे सबसे तेज निर्यात होने वाली SUV बनाता है.
Credit: Pinterest 5 लाख का प्रोडक्शन
मारुति फ्रॉन्क्स ने हाल ही में 28 महीनों के अंदर 5 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन पार कर लिया है. यह सफलता मेड-इन-इंडिया प्रोडक्शन क्षमता का उदाहरण है.
Credit: Pinterestइंडस्ट्री की नंबर 1 एक्सपोर्ट कार
वित्त वर्ष 2024-25 में फ्रॉन्क्स इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली SUV रही. एक्सपोर्ट में इसका योगदान सबसे ज्यादा रहा.
Credit: Pinterest पॉपुलर डिजाइन और फीचर्स
फ्रॉन्क्स अपने बोल्ड स्टाइलिंग और एडवांस फीचर्स की वजह से ग्राहकों की पहली पसंद बनी है. इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Credit: Pinterest एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम
इस SUV में 9 इंच का एचडी स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है.
Credit: Pinterest पावरफुल इंजन ऑप्शन
मारुति फ्रॉन्क्स दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है – 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल. दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध हैं.
Credit: Pinterest शानदार माइलेज
फ्रॉन्क्स पेट्रोल वर्जन 22.89 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है, जबकि इसका CNG वर्जन 28.51 किमी/किग्रा तक चलता है. यही वजह है कि यह भारतीय ग्राहकों के लिए भी बेहद किफायती विकल्प है.
Credit: Pinterest