Mahindra की XUV 3XO या फिर XUV 300, आपके लिए कौन है बेहतर?


India Daily Live
30 Apr 2024

XUV 3XO लॉन्च

    Mahindra XUV 3XO को भारत में XUV300 के फेसलिफ्ट के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है.

कीमत

    XUV 3XO की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है. वहीं, XUV300 की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है.

क्या है अंतर

    महिंद्रा की अपडेटेड सबकॉम्पैक्ट SUV के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है.

सुविधाएं भी ज्यादा

    सनरूफ और एयरबैग्स में भी काफी अंतर है, जो आप आगे जानेंगे.

कीमत

    महिंद्रा XUV 3XO की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है. वहीं, महिंद्रा XUV300 की कीमत 7.99 लाख रुपये है.

एयरबैग

    XUV 3XO में 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, आगे की पैसेंजर सीट, 2 कर्टेन, ड्राइवर साइड, आगे की पैसेंजर साइड) और XUV 300 में 2 एयरबैग (ड्राइवर, पैसेंजर) हैं.

पैनोरमिक सनरूफ

    XUV 3XO में सेगमेंट का पहला ड्यूल-पैन पैनोरामिक सनरूफ दिया गया है. वहीं, XUV300 में सिंगल पैन यूनिट सनरूफ दिया गया है.

वायरलेस चार्जिंग

    महिंद्रा XUV 3XO में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो XUV300 में नहीं मिलेगा.

ADAS

    ट्रैफिक साइन रिक्गिशन सिस्टम एक एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम है जो XUV 3XO में दिया गया है लेकिन XUV 300 में नहीं दिया गया है.

More Stories