India Daily Webstory

हवा में उड़ने वाली ट्रेन, जानिए किस देश में है


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/05/30 13:11:32 IST
पटरियों पर दौड़ने वाली ट्रेनें

पटरियों पर दौड़ने वाली ट्रेनें

    अब तक आपने पटरियों पर दौड़ने वाली ट्रेनें देखी होंगी. इनमें से कई ट्रेनों की रफ्तार तो इतनी तेज होती है कि हजारों किलोमीटर की दूरी कुछ घंटों में तय हो जाती है.

India Daily
Credit: Pinterest
 कुछ ट्रेनें ऐसी भी

कुछ ट्रेनें ऐसी भी

    हालांकि, कुछ ट्रेनें ऐसी भी होती हैं जो पटरियों पर नहीं, बल्कि हवा में उड़ती हैं. आपको भले ही यह बात मजाक लग रही हो.

India Daily
Credit: Pinterest
सच है

सच है

    लेकिन दुनिया के कुछ देशों में ऐसी ट्रेन चलती है और इनकी रफ्तार की कल्पना करना भी बहुत मुश्किल है.

India Daily
Credit: Pinterest
 जापान

जापान

    जापान दुनिया का ऐसा देश है, जिसकी टेक्नोलॉजी के सामने कोई देश दूर-दूर तक नहीं टिकता.

India Daily
Credit: Pinterest
जापान में हवा में उड़ने वाली ट्रेन

जापान में हवा में उड़ने वाली ट्रेन

    हवा में उड़ने वाली ट्रेन भी जापान में ही चलती है. जापान की इस ट्रेन का नाम SCmaglev(मैग्लेव ट्रेन) है. इसकी रफ्तार 600 किमी/घंटा तक है.

India Daily
Credit: Pinterest
जापान की मैग्लेव ट्रेन

जापान की मैग्लेव ट्रेन

    जापान की मैग्लेव ट्रेन मैग्नेटिक लेविटेशन सिस्टम के जरिए दौड़ती है, जिसमें ट्रेन और रेलवे ट्रैक के बीच चुंबकीय प्रभाव काम करता है. इसी प्रभाव के कारण यह ट्रेन अपने ट्रैक से थोड़ा ऊपर उठकर चलती है.

India Daily
Credit: Pinterest
 कैसे होता है ये कमाल?

कैसे होता है ये कमाल?

    मैग्लेव ट्रेन जब अपनी रफ्तार पकड़ती है तो ट्रेन अपने ट्रैक से एक इंच से लेकर 6 इंच तक ऊपर उठ जाते है. इस कारण ही ट्रेन की रफ्तार बनाना भी आसान हो जाता है. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की ट्रेन की संचालन लागत भी कम है.

India Daily
Credit: Pinterest
चीन भी जापान की तरह

चीन भी जापान की तरह

    जापान के अलावा मैग्लेव टेक्नोलॉजी वाली दूसरी ट्रेन चीन में भी दौड़ती है. यानी अभी तक जापान और चीन ही ऐसे देश हैं जहां हवा में उड़ने वाली ट्रेनें चलती हैं. और इनकी स्पीड इतनी है कि आप आधे घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
भारत में कब तक

भारत में कब तक

    हालांकि, भारत में भी इसी तरह की ट्रेन चलाने की योजना है. कुछ साल पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि भारत भी जापान की मदद से इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है. इस ट्रेन में पहिए नहीं होते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories