India Daily Webstory

स्पोर्ट्स से लेकर एडवेंचर टूरर तक, कितने तरह की बाइक बनाती है Hero?


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/05/06 14:48:10 IST
 स्पोर्ट्स, ऑफ-रोड....

स्पोर्ट्स, ऑफ-रोड....

    हीरो कंपनी विभिन्न प्रकार की बाइक बनाती है, जिसमें कम्यूटर, स्पोर्ट्स, ऑफ-रोड, एडवेंचर टूरर, स्कूटर और रोडस्टर शामिल हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
हीरो के पॉपुलर मॉडल

हीरो के पॉपुलर मॉडल

    हीरो के पॉपुलर मॉडल में 9 कम्यूटर, 4 स्पोर्ट्स, 1 एडवेंचर टूरर, 1 स्पोर्ट्स नेकेड, 1 ऑफ रोड, 6 स्कूटर and 1 रोडस्टर हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
कम्यूटर बाइक

कम्यूटर बाइक

    ये बाइकें आम तौर पर रोजाना इस्तेमाल के लिए होती हैं और इनकी कीमत कम होती है.हीरो की कम्यूटर बाइक्स में स्प्लेंडर प्लस, एचएफ डीलक्स, सुपर स्प्लेंडर आदि शामिल हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
स्पोर्ट्स बाइक

स्पोर्ट्स बाइक

    ये बाइकें गति और प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन की गई हैं.हीरो की स्पोर्ट्स बाइक्स में एक्सट्रीम 125R, एक्सट्रीम 200R, एक्सट्रीम 200S आदि शामिल हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
ऑफ-रोड बाइक

ऑफ-रोड बाइक

    ये बाइकें मुश्किल रास्तों और ऑफ-रोड इलाकों में चलने के लिए डिज़ाइन की गई हैं.हीरो की ऑफ-रोड बाइक में एक्सपल्स 210 शामिल है.

India Daily
Credit: Pinterest
एडवेंचर टूरर बाइक

एडवेंचर टूरर बाइक

    ये बाइकें लंबी दूरी की यात्रा और एडवेंचर के लिए डिज़ाइन की गई हैं.हीरो की एडवेंचर टूरर बाइक में एक्सपल्स 421 शामिल है.

India Daily
Credit: Pinterest
स्कूटर

स्कूटर

    ये बाइकें शहरी यातायात के लिए सुविधाजनक हैं और इनमें सीट और सामान रखने की जगह अधिक होती है.हीरो के स्कूटर में डेस्टिनी 125, ज़ूम 125 आदि शामिल हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
रोडस्टर बाइक

रोडस्टर बाइक

    ये बाइकें एक आरामदायक सवारी के लिए डिज़ाइन की गई हैं और इनमें लंबी दूरी की यात्रा के लिए सुविधाएँ होती हैं.हीरो की रोडस्टर बाइक में मैवरिक 440 शामिल है.

India Daily
Credit: Pinterest
हीरो स्प्लेंडर प्लस

हीरो स्प्लेंडर प्लस

    भारत में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स में से एक, जो अपनी ईंधन दक्षता और किफायती मूल्य के लिए जानी जाती है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories