India Daily Webstory

गर्मी में तपती सड़कों पर गाड़ी चलाना खतरनाक, कैसे बचाएं खुद?


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/06/14 13:57:52 IST
1. टायर ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है

1. टायर ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है

    गर्मी में सड़कें आग जैसी तपती हैं, जिससे टायर का प्रेशर असामान्य रूप से बढ़ जाता है. इससे टायर फटने का खतरा होता है, जो हाईवे पर जानलेवा हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
2. इंजन ओवरहीट होकर बंद हो सकता है

2. इंजन ओवरहीट होकर बंद हो सकता है

    तेज धूप और हाई टेम्परेचर के कारण इंजन ज्यादा जल्दी गर्म होता है. अगर इंजन की कूलिंग सही न हो तो गाड़ी बीच रास्ते में बंद हो सकती है.

India Daily
Credit: Pinterest
3. ब्रेक फेल की संभावना बढ़ती है

3. ब्रेक फेल की संभावना बढ़ती है

    अत्यधिक गर्मी ब्रेक ऑयल को वाष्प में बदल सकती है, जिससे ब्रेक की पकड़ कम हो जाती है और हादसे का खतरा बढ़ता है.

India Daily
Credit: Pinterest
4. एयर कंडीशनिंग सिस्टम पर दबाव

4. एयर कंडीशनिंग सिस्टम पर दबाव

    कार का एसी सिस्टम अधिक गर्मी में ज्यादा मेहनत करता है, जिससे उसकी कार्यक्षमता घट सकती है और केबिन ठंडा होने में समय लगता है.

India Daily
Credit: Pinterest
5. फ्यूल इकोनॉमी पर असर

5. फ्यूल इकोनॉमी पर असर

    गर्मी के कारण इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है जिससे पेट्रोल या डीजल ज्यादा खपत होती है और माइलेज कम हो जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
6. गाड़ी की बैटरी हो सकती है डाउन

6. गाड़ी की बैटरी हो सकती है डाउन

    ज्यादा तापमान बैटरी की लाइफ को प्रभावित करता है. कई बार बैटरी ओवरहीट होकर फेल हो जाती है.

India Daily
Credit: Pinterest
 7. शरीर पर गर्मी का असर बढ़ता है

7. शरीर पर गर्मी का असर बढ़ता है

    गर्म कार या बाइक चलाते वक्त शरीर पर सीधा गर्मी का असर पड़ता है, जिससे चक्कर आना, थकान और हीट स्ट्रोक जैसे लक्षण हो सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
8. सीट बेल्ट और स्टीयरिंग हो सकता है आग जैसा गर्म

8. सीट बेल्ट और स्टीयरिंग हो सकता है आग जैसा गर्म

    सीट बेल्ट की मेटल क्लिप और स्टीयरिंग व्हील तेज धूप में इतना गर्म हो जाते हैं कि छूते ही जलन हो सकती है.

India Daily
Credit: Pinterest
9. सड़क की क्वालिटी से गाड़ी को नुकसान

9. सड़क की क्वालिटी से गाड़ी को नुकसान

    तेज गर्मी में सड़कें पिघलने लगती हैं, जिससे टायर घिसते हैं और सस्पेंशन सिस्टम पर दबाव बढ़ जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories