India Daily Webstory

दुनिया की 9 सबसे तेज रफ्तार कारें, जिनकी कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/06/29 13:04:58 IST
 1. बुगाटी चिरॉन सुपर स्पोर्ट 300+Bugatti Chiron Super Sport 300+)

1. बुगाटी चिरॉन सुपर स्पोर्ट 300+Bugatti Chiron Super Sport 300+)

    यह दुनिया की पहली कार है जिसने 300 मील प्रति घंटे की रफ्तार को पार किया. इसका दमदार इंजन और बेहतरीन डिजाइन इसे खास बनाता है. (रफ्तार: 490 किमी/घंटा | कीमत: ₹28 करोड़)

India Daily
Credit: Pinterest
2. हेनेसी वेनम एफ5 (Hennessey Venom F5)

2. हेनेसी वेनम एफ5 (Hennessey Venom F5)

    अमेरिका की यह कार पलक झपकते ही 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. इसका इंजन 1817 हॉर्सपावर का है. (रफ्तार: 484 किमी/घंटा | कीमत: ₹20 करोड़)

India Daily
Credit: Pinterest
3. कोएनिगसेग येस्को एबसोलूट (Koenigsegg Jesko Absolut)

3. कोएनिगसेग येस्को एबसोलूट (Koenigsegg Jesko Absolut)

    स्वीडन की यह कार तकनीक और डिजाइन का शानदार मेल है. हाई स्पीड के दीवानों के लिए यह सपना है. (रफ्तार: 482 किमी/घंटा | कीमत: ₹25 करोड़)

India Daily
Credit: Pinterest
4. एसएससी टुआटारा (SSC Tuatara)

4. एसएससी टुआटारा (SSC Tuatara)

    इस अमेरिकी कार ने दुनिया की सबसे तेज कार होने का दावा किया था. इसका स्पोर्टी लुक और इंजन इसे बेहद खास बनाते हैं. (रफ्तार: 475 किमी/घंटा | कीमत: ₹15 करोड़)

India Daily
Credit: Pinterest
5. बुगाटी बोलिडे (Bugatti Bolide)

5. बुगाटी बोलिडे (Bugatti Bolide)

    बुगाटी की सबसे हल्की और रेसिंग ट्रैक पर चलने वाली कार है. इसकी गिनती लिमिटेड एडिशन सुपरकार्स में होती है. (रफ्तार: 460 किमी/घंटा | कीमत: ₹30 करोड़)

India Daily
Credit: Pinterest
6. रिमैक नेवेरा (Rimac Nevera)

6. रिमैक नेवेरा (Rimac Nevera)

    यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक सुपरकार है जो 0 से 100 किमी की स्पीड सिर्फ 1.85 सेकेंड में पकड़ सकती है. पर्यावरण के अनुकूल और रफ्तार से भरपूर. (रफ्तार: 412 किमी/घंटा | कीमत: ₹18 करोड़)

India Daily
Credit: Pinterest
7. मैकलेरन स्पीडटेल (McLaren Speedtail)

7. मैकलेरन स्पीडटेल (McLaren Speedtail)

    ब्रिटेन की इस कार का डिजाइन लंबा और बेहद फ्यूचरिस्टिक है. यह स्पीड और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. (रफ्तार: 402 किमी/घंटा | कीमत: ₹17 करोड़)

India Daily
Credit: Pinterest
8. लैम्बॉर्गिनी वेनेनो (Lamborghini Veneno)

8. लैम्बॉर्गिनी वेनेनो (Lamborghini Veneno)

    फाइटर जेट जैसी दिखने वाली यह लिमिटेड एडिशन कार सुपर रिच लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है. इसकी हर एंगल से खास लुक है. (रफ्तार: 355 किमी/घंटा | कीमत: ₹30 करोड़)

India Daily
Credit: Pinterest
9. एस्टन मार्टिन वल्किरी (Aston Martin Valkyrie)

9. एस्टन मार्टिन वल्किरी (Aston Martin Valkyrie)

    हाइब्रिड इंजन से चलने वाली यह कार रेसिंग की दुनिया से प्रेरित है. इसकी रफ्तार और टेक्नोलॉजी दोनों ही चौंकाने वाली हैं. (रफ्तार: 350 किमी/घंटा | कीमत: ₹25 करोड़)

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories